हार्ले-डेविडसन ने भारत में उतारी Low Rider S cruiser बाइक, कीमत है 14.69 लाख रुपये
Harley-Davidson: नई ‘लो राइडर एस क्रूजर’ का डिजाइन 1980 के दशक में लोकप्रिय रहे ‘लो राइडर’ मोटरसाइकिलों की विरासत को आगे बढ़ाता है.
इसका इंजन 93 पीएस पावर जेनरेट करता है.
इसका इंजन 93 पीएस पावर जेनरेट करता है.
Harley-Davidson: क्रूज मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने मंगलवार को अपनी ‘लो राइडर एस क्रूजर (Low Rider S) मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में पेश की. इसकी शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसे उसने अपनी सॉफ्टेल चेसिस पर विकसित किया है. यह दो रंगों - विविड ब्लैक और बाराकुडा सिल्वर रंगों में उपलब्ध है.
कंपनी के उपाध्यक्ष (स्टाइलिंग और डिजायन) ब्राड रिचर्ड्स ने कहा कि नई ‘लो राइडर एस क्रूजर’ का डिजाइन 1980 के दशक में लोकप्रिय रहे ‘लो राइडर’ मोटरसाइकिलों की विरासत को आगे बढ़ाता है. यह परंपरा दक्षिण कैलिफोर्निया से शुरू होकर पूरी दुनिया में फैली. इस मोटरसाइकिल में 1868 सीसी का मिलावुकी एट इंजन है. यह 93चीएस (91.69 हॉर्स पावर) की क्षमता पैदा करता है.
(Harley-Davidson)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Low Rider S की स्टाइल वेस्ट कोस्ट कस्टम बाइक्स से ली गई है. इसलिए Low Rider S में भी सिंगल सीट और वाइड हैंडलबार हैं. Low Rider S में Milwaukee-Eight 114 (1868cc सीसी) इंजन है. इसका इंजन 93 पीएस का पावर जेनरेट करता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लो राइडर एस क्रूजर का इंजन 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का वजन 287 किलोग्राम है. बाइक की सीट की ऊंचाई 690 एमएम है. ब्लैक मॉडल के मुकाबले सिल्वर कलर मॉडल की कीमत करीब 30 हजार रुपये ज्यादा है.
10:22 PM IST