जल्द वापस आ रहा है 'हमारा बजाज', फिर सड़कों पर दौड़ता दिखेगा 'चेतक'
स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बाजाज एक बार फिर इस सेगमेंट में वापसी की तैयारी में है और वह भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ.
यह स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के जरिए बाजार में उतारा जाएगा.
यह स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के जरिए बाजार में उतारा जाएगा.
लंबे समय तक भारतीय सड़कों पर राज करने वाला बजाज चेतक स्कूटर जल्द ही वापस लौट रहा है. खबर है कि कंपनी अपने इस ऐतिहासिक स्कूटर को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, इस बार यह ऑटोमेटिक गियर वाला हो सकता है. बजाज ऑटो ने अपने स्कूटर ब्रांड 'चेतक' दोबारा रजिस्टर करवाया था. तभी से चेतक के आने की खबरें तेज हैं. ये वही चेतक स्कूटर, जो हमारा बजाज (कंपनी की टैगलाइन) के विज्ञापन में दिखाई देता था. हालांकि, स्कूटर का नया अवतार ई-स्कूटर के रूप में हो सकता है.
टेस्टिंग के दौरान देगा गया स्कूटर
स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बाजाज एक बार फिर इस सेगमेंट में वापसी की तैयारी में है और वह भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ. यह स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के जरिए बाजार में उतारा जाएगा. बजाज अर्बनाइट स्कूटर को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. हाल में भी इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं. यह स्कूटर को सितंबर 2019 में लॉन्च करने की तैयारी है. हालांकि, लॉन्च डेट अभी रिवील नहीं की गई है.
कैसी होगी स्टाइलिंग
बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर्स जैसी होगी, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा. चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर के साथ स्कूटर का ओवरऑल लुक दमदार होगा. हालांकि, रेट्रो और मॉडर्न के बीच बैलेंस बनाने के लिए कंपनी स्कूटर में अलॉय वील्ज, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प व टेल लाइट दे सकती है.
TRENDING NOW
2006 में कर दिया था बंद
गौरतलब है कि साल 2006 में राहुल बजाज के बेटे राजीव बजाज के कंपनी की कमान संभालने के बाद बजाज ने स्कूटर निर्माण को पूरी तरह से बंद करके केवल मोटरसाइकिल पर फोकस शुरू किया था. राजीव बजाज का मानना था कि कंपनी को नई पीढ़ी से जोड़कर मार्केट को कनेक्ट करना होगा, लेकिन उनके पिता राहुल बजाज ने उन्हें स्कूटर नहीं बंद करने की सलाह दी थी.
दोबारा कराया रजिस्टर
बजाज ऑटो ने अपना स्कूटर ब्रांड 'चेतक' को दोबारा रजिस्टर करवाया था, ताकि उसका उत्पादन शुरू किया जा सके. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में चार पहिया वाहनों की तुलना में दो पहिया वाहनों की बिक्री हमेशा ज्यादा रही है. दो पहिया वाहनों में भी हाल के वर्षों में मोटरसाइकिल की तुलना में स्कूटर्स की बिक्री बढ़ी है. यही वजह है कि स्कूटर सेगमेंट से पूरी तरह निकल चुकी बजाज ऑटो ने स्कूटर के बाजार को गंभीरता से लिया है और चेतक का उत्पादन दोबारा शुरू करने की योजना बनाई है.
गियर वाला आखिरी स्कूटर
बजाज चेतक कंपनी का आखिरी और पॉपुलर स्कूटर है जो हेंडल में गियर बॉक्स के साथ आया था. हालांकि, बाद में होंडा, हीरो और टीवी-एस जैसी कंपनियों के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले स्कूटर आने के बाद इसकी सेल घटती गई और कंपनी ने इसे बनाना बंद कर दिया.
बजाज क्रिस्टल था आखिरी स्कूटर
चेतक के बाद बजाज ऑटो ने क्रिस्टल नाम से अपना ऑटोमेटिक स्कूटर क्रिस्टल भी लॉन्च किया था. लेकिन, ज्यादा डिमांड न होने के चलते यह भी फेल हो गया. कंपनी अभी सिर्फ बाइक्स निर्माण पर ही ज्यादा फोकस कर रही है.
बाजार के ट्रेंड के मुताबिक होगा चेतक
बाजार के ट्रेंड को देखते हुए बजाज ने चेतक को फिर से उतारने की तैयारी की है. हालांकि, कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि उसका नया चेतक पारंपरिक होगा या फिर आज की पीढ़ी के मुताबिक ऑटोमैटिक.
06:39 PM IST