फ्रांस की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने ब्लूस्मार्ट के साथ किया करार, तैनात करेगी 4000 ईवी कार
French carmaker Citroen Latest Update: इस समझौते के तहत Citroen e-C3, जो कि कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, की 4000 यूनिट्स की सप्लाई करेगा. ये सप्लाई अगले 12 महीने की अवधि में होगी.
French carmaker Citroen Latest Update: फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroen ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने भारतीय ईवी कंपनी BluSmart Mobility के साथ करार किया है. कंपनी ने भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक फ्लीट में बिजनेस एक्सपेंशन को लेकर ये करार किया है. दोनों ही कंपनियों ने एक समझौते पर साइन किया है. इस समझौते के तहत Citroen e-C3, जो कि कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, की 4000 यूनिट्स की सप्लाई करेगा. ये सप्लाई अगले 12 महीने की अवधि में होगी. इस समझौते के शुरुआती चरण के तौर पर कंपनी ने बंगलुरु में ब्लूस्मार्ट के ईवी चार्जिंग सुपरहब से 125 Citroen e-C3 को हरी झंडी दिखाई है.
ब्लूस्मार्ट के ईवी बेड़े बढ़ेगा
कंपनियों ने एक बयान में कहा कि नई सिट्रोएन कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्लूस्मार्ट के 7,000 से अधिक ईवी के बढ़ते बेड़े को बढ़ाएगी. Citroen India के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने कहा कि यह सहयोग विद्युत गतिशीलता के क्षेत्र में एक स्थायी भविष्य के लिए एक साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो एक स्वच्छ और हरित परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज
बता दें कि कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार e-C3 फुल चार्ज में 320 किमी की रेंज देती है. कार में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से ये कार 1 घंटे से भी कम दाम में फुल चार्ज हो जाती है.
नेट जीरो मोबिलिटी पर फोकस
TRENDING NOW
इसके अलावा ब्लूस्मार्ट कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अनमोल जग्गी ने इस मौके पर कहा कि नेट जीरो मोबिलिटी का विज़न हासिल करने के विजन को रखते हुए, हम भारत में ईवी मोबिलिटी इकोसिस्टम को बनाने पर फोकस कर रहे हैं और इसके लिए हमें काफी खुशी है. बता दें कि ब्लूस्मार्ट 4400 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर को ऑपरेट करती है. ये चार्जर दिल्ली-एनसीआर और बंगलुरू के 36 सुपरहब्स में फैले हुए हैं, जो 1.5 मिलियन स्क्वैयर फीट में फैला हुआ है.
05:37 PM IST