Diwali पर घर की सफाई तो कर ली लेकिन गंदी रह गई कार...इस तरह से चमकाएं अपनी मोटरगाड़ी
Diwali 2023 Car Care Tips: सिर्फ घर की सफाई ही काफी नहीं होती है, कई बार कार या बाइक को उसी तरह से साफ किया जाता है जैसे घर साफ किया जा रहा है.
Diwali 2023 Car Care Tips: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी घर में आती हैं, ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी के घर में आने से पहले घर की साफ सफाई पूरी तरह से कर देनी चाहिए. इसलिए हर घर में दिवाली से पुहले साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. लेकिन सिर्फ घर की सफाई ही काफी नहीं होती है, कई बार कार या बाइक को उसी तरह से साफ किया जाता है जैसे घर साफ किया जा रहा है. ये जरूरी भी है क्योंकि कई लोग कार को अपने घर का सदस्य जैसा मानते हैं और कार काफी महंगी भी आती है, जो लग्जरी महसूस कराती है. ऐसे में अगर आपने अपने घर की सफाई कर ली और कार की नहीं की है तो यहां कई टिप्स हम बता रहे हैं, जिससे आप अपनी कार को आसानी से साफ कर सकते हैं.
कार के केबिन को इस तरह करें साफ
कार को सफाई करने के लिए कई तरह के तरीके को अपना सकते हैं. गाड़ी के केबिन की सफाई के लिए फर्श पर जमा गंदगी को वैक्यूम क्लिनर से और फ्लोर को गीले कपड़े से रगड़कर कर साफ कर सकते हैं. इसके अलावा अपहोल्ट्री की सफाई के लिए डीप क्लीनर या एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा लेदर या विनाइल पर लगे दागों को टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं. इसके अलावा प्लास्टित सतहों को पानी से साफ कर सकते हैं. इसके अलावा दुर्गंध दूर करने के लिए कप होल्डर या ऐशट्रे में थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं.
कार को बाहर से कैसे करें साफ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार को चमकता हुआ बनाना है तो जरूरी नहीं है कि हर बार किसी प्रोफेशनल के पास जाएं. आप घर पर भी अपनी कार की सफाई करा सकते हैं. साफ पानी में अच्छी क्वालिटी का साबुन, बेकिंग सोडा या शेंपू का इस्तेमाल कर स्पंज या मुलायन कपड़े की मदद से गाड़ी के बाहरी हिस्से की धुलाई करें
इसके अलावा विंडशील्ड पर जमा गंदगी को रबिंग अल्कोहल से और धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट्स को टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं. इस तरह से आप अपनी कार को अंदर या बाहर से आसानी से साफ कर सकते हैं.
08:30 AM IST