25% करेक्शन के बाद भागने के लिए तैयार यह EV Stock, जानें अगले 3 महीने का बड़ा टारगेट
Olectra Greentech देश में इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. अपन हाई से इस स्टॉक में 25% तक करेक्शन दर्ज किया गया. यह शेयर फिर से तेजी के लिए तैयार है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Olectra Greentech Share Price Target.
Olectra Greentech Share Price Target.
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है लेकिन कई सारे सेक्टर्स के कई सारे स्टॉक्स में पिछले कुछ समय में अच्छा करेक्शन देखा गया. इस करेक्शन के बाद ये स्टॉक्स फिर से नई तेजी के लिए तैयार हैं. वैल्युएशन अब ज्यादा आकर्षक लग रही है. SBI सिक्योरिटीज ने इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी Olectra Greentech के शेयर में अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. अपने हाई से यह शेयर करीब 22-25% तक करेक्ट हुआ है. मंगलवार को यह शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 1750 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Olectra Greentech Share Price Target
ब्रोकरेज ने Olectra Greentech के शेयर में 1697-1732 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1972 रुपए का टारगेट अगले 3 महीने के लिहाज से दिया गया है. अभी यह शेयर 1750 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते दोनों सेशन में यह शेयर तेजी के साथ बंद हुआ. 27 सितंबर को यह शेयर 1636 रुपए पर था. इस हफ्ते पहले दो कारोबारी सत्र में यह स्टॉक वहां से 6-7 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी और एक साल में 45 फीसदी का उछाल आया है. 2 साल में स्टॉक ने 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Olectra Greentech में डाउसाइड रिस्क लिमिटेड
Olectra Greentech के शेयर ने 22 फरवरी को 2222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसके बाद शेयर में करेक्शन देखा गया. जून के महीने में यह चुनावी घोषणा वाले दिन 1458 रुपए तक फिसला था. उसके बाद इसने 9 सितंबर को 1521 रुपए का इंट्राडे लो बनाया था. 1500 रुपए की रेंज से इस स्टॉक ने कई बार बाउंस बैक किया है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.
Olectra Greentech का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Olectra Greentech इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. हैदराबाद में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है और हर महीने 200 बस बनाने की कैपेसिटी है. सालाना कैपेसिटी 2400 बनाने की है. FY25 की चौथी तिमाही तक कैपेसिटी को 5000 बस सालाना तक पहुंचाने की है. जून 2024 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 10818 ई-बस बनाने का है. मतलब वर्तमान कैपेसिटी के तहत अगले 5 सालों की ऑर्डर विजिबिलिटी है. अगले 8-10 सालों में डीजल, CNG बसों को ई-बस से रिप्लेस किया जाएगा जो इसके दमदार आउटलुक को पुख्ता करता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:30 PM IST