कोरोना के समय में Car ऐसे रहेगी Virus-Bacteria फ्री, स्वाति खंडेलवाल से जानिए काम की TIPS
कोरोना वायरस (Coronavirus) से देशभर में Lockdown के चलते ज्यादातर लोग घर से ही काम (Work from Home) कर रहे हैं.
हाथों को बार-बार साबुन से धोना और Sanitizer का इस्तेमाल जरूरी है. (Pixabay)
हाथों को बार-बार साबुन से धोना और Sanitizer का इस्तेमाल जरूरी है. (Pixabay)
कोरोना वायरस (Coronavirus) से देशभर में Lockdown के चलते ज्यादातर लोग घर से ही काम (Work from Home) कर रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस की रोकथाम अपने आसपास सफाई रखने से ही मुमकिन है. इसके लिए हाथों को बार-बार साबुन से धोना और Sanitizer का इस्तेमाल जरूरी है.
Lockdown में अपने आसपास सफाई रखने के साथ ही आपको अपने कार, गैजेट्स जैसी चीजों को भी सैनिटाइज करना जरूरी है. खासकर मोबाइल, कार जैसी चीजें. कार की सफाई के लिए आप अमोनिया बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपकी कार साफ रहेगी बल्कि कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचाएगी.
Zee Business के लोकप्रिय कार्यक्रम Zeegnition में एक्सपर्ट ने बताया कि कार की सफाई के लिए उसके इंटीरियर को साफ करना सबसे ज्यादा जरूरी है. कार में स्टीयरिंग, हैंड ब्रेक, गियर लीवर, Infotainment सिस्टम, दूसरे बटन आदि की निरंतर सफाई जरूरी है. एक्सपर्ट की मानें तो अमोनिया बेस्ट स्प्र इस्तेमाल करने से कार का इंटीरियर पूरी तरह बैक्टीरिया, वायरस शील्ड वाला हो जाता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1- सफाई करने से पहले हाथों में Gloubs जरूर पहनें. साथ ही Face Mask का भी इस्तेमाल करें. इंटीरियर को साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2- Vaccum क्लीनर से हर दो दिन में सफाई करें. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए यही बेहतर उपाय है. इस क्लीनिंग के दौरान कार के मैट को एयर प्रेशर से साफ करें.
कोरोना के इस समय में जानें कैसे रखें अपनी कार को क्लीन#StayHome @Zeegnition_ @SwatiKJain #COVID19 pic.twitter.com/6SbL5Roe1R
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
3- AC वेंट की सफाई के लिए सैनिटाइजर को Foam में लगाकर सफाई करें. इस फोम को स्टीयरिंग, AC Vent Window, दरवाजों के हैंडिल, बटन पर लगाएं.
Zee Business Live TV
4- अगर आपकी कार में Air Purifier है तो और भी बेहतर है. यह बाहर से आने वाले Virus को प्यूरीफाई करता है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
साथ ही कार में Air Spray का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कार के अंदर का वातावरण खुशबूदार होने के साथ प्रदूषणमुक्त भी हो जाएगा.
06:18 PM IST