Citroen C3 की हुई धमाकेदार एंट्री; कीमत, डिजाइन और फीचर्स के मामले में इन कार को देगी कड़ी टक्कर
Citroen C3 SUV Car: खास बात ये है कि इस कार को 10 कलर ऑप्शंस के साख उतारा गया है, जिसमें 56 तरह के कस्टमाइज ऑप्शंस दिए गए हैं.
Citroen C3 SUV Car: भारतीय बाजार में टाटा पंच, निशान मेग्राइट, किआ सोनेट जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए सिट्रोएन इंडिया ने अपनी धाकड़ कॉम्पैक्ट SUV Citreon C3 लॉन्च कर दी है. इसके लॉन्च को लेकर ग्राहकों के अंदर जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.7 लाख रुपए से लेकर 8.05 लाख रुपए के बीच है. इसे 2 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिनका नाम लाइन और फील होगा. खास बात ये है कि इस कार को 10 कलर ऑप्शंस के साख उतारा गया है, जिसमें 56 तरह के कस्टमाइज ऑप्शंस दिए गए हैं. आइए जानते हैं कार से जुड़े एडवांस फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Citroen ब्रांड की ये दूसरी कार है. इससे पहले कंपनी ने एयरक्रोस लग्जरी SUV कार भारतीय बाजार में उतारी थी. Citreon C3 को सब फॉर मीटर कैटेगिरी में उतारा गया है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच, निशान मेग्राइट, किआ सोनेट, रेनो किगर जैसी कारों से होगा.
Citroen C3 की कीमत
Citroen C3 का इंजन और ट्रांसमिशन
- दो इंजन ऑप्शंस
- 1.2 लीटर नेचुअरली आस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन
- इंजन में होगी 81 BHP के ज्यादा पावर
- 115 NM का पीक टार्क करेगा जनरेट
- इसमें टर्बो पेट्रोल ऑप्शन उपलब्ध होगा
- 1.2 लीटर मिल जेनेरेटिंग 109 BHP
- 190 एनएम का टॉर्क ऑप्शन
- 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड मैनुअल सेटिंग्स
Citroen C3 का केबिन और फीचर्स
- 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले
- इंफोटेनमेंट सिस्टम
- Wireless एंड्रॉयड ऑटो
- एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी
- 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम
- स्टीयरिंग कंट्रोल्स
- डुअल फ्रंट एयरबैग्स
- सीट बेल्ट रिमाइंडर
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- ABS के साथ EBD
- Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:10 PM IST