Citroen C3 Aircross जल्द बाजार में देगी दस्तक, इस महीने से शुरू होगी बुकिंग; जानें डिलिवरी टाइम
Citroen C3 Aircross To Be Launch in India: अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास SUVs खरीदने के लिए कई बड़े ऑप्शन्स हैं. इसमें से एक Citroen C3 Aircross भी एक है.
Citroen C3 Aircross To Be Launch in India: फ्रेंच कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Citroen बहुत जल्द भारत में अपनी दमदार SUV, Citroen C3 Aircross को लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने एक लॉन्च प्लान जारी किया, जिसके मुताबिक कंपनी सितंबर महीने से इस कार की बुकिंग को शुरू कर देगी और अक्टूबर महीने से इस कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस साल शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन से Citroen C3 Aircross की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास SUVs खरीदने के लिए कई बड़े ऑप्शन्स हैं. इसमें से एक Citroen C3 Aircross भी एक है.
2019 में भारत में पहली बार आई थी कंपनी
बता दें कि साल 2019 में कंपनी पहली बार भारत में आई थी और साल 2021 में कंपनी ने पहली बार अपनी Citroen C5 Aircross को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने C3 Hatchabck और इसके ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन e23 को साल 2022 और 2023 में लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें: 1 अगस्त से बेंगलुरू-मैसूर एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे ये वाहन, यात्रा करने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट
10 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी ये कार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार 10 कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगी. इसमें 4 मोनोटोन बॉडी कलर शामिल हैं और साथ ही 6 डुअल टोन ऑप्शन्स मिलेंगे. इसके अलावा इस कार में कंपनी 1.2 लीटर का जेन 3 प्योरटेक टर्बो पेट्रोल इंजन देगी. ये इंजन 110ps की मैक्सिमम पावर और 190nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा. इस कार में ग्राहकों को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Citroen C3 Aircross का माइलेज
ARAI के मुताबिक, इस कार की सर्टिफाइड माइलेज 18.5 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि भारत में अभी ये कार लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी कीमत 9-14 लाख रुपए के बीच मानी जा रही है. जिन कार से इसका सीधा मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun है.
Citroen C3 Aircross के फीचर्स
इस कार में 7 इंच का कलर डिजिटल TFT कलस्टर मिलेगा. इसके अलावा कार में मिनिमल, ईको ड्राइव और डुअल मोड मिलेगा. कार में LED DRL, 17 इंच एलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड Ac वेंट्स भी मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 AM IST