Car offers February 2023: Honda और TATA की कारों पर 28 फरवरी तक मिल रहा धमाकेदार ऑफर, होगी बड़ी बचत मिलेगा शानदार बेनिफिट
Car offers February 2023: दोनों ही कंपनियों के मॉडल पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कंज्यूमर स्कीम, कस्टमर लकॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कई ऑफर का फायदा ले सकते हैं.
Car offers February 2023: कार (Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस महीने आपके लिए शानदार मौका है. होंडा कार्स (HONDA CARS) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) अपने कई मॉडल को शानदार बचत और दूसरे बेनिफिट के साथ बिक्री के लिए ऑफर कर रही हैं. इसमें आपको मैक्सिमम 72 हजार रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं. दोनों कंपनियां अपने-अपने मॉडल पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कंज्यूमर स्कीम, कस्टमर लकॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कई ऑफर दे रही हैं. होंडा की कार पर आप मैक्सिमम 72,493 रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
ये कारें ऑफर में हैं शामिल
होंडा कार्स की होंडा सिटी (4th और 5TH जेनरेशन), अमेज (HONDA amaze), डब्ल्यूआर-वी (HONDA WR-V) और जैज मॉडल आप शानदार ऑफर के साथ घर ला सकते हैं. इसी तरह, टाटा मोटर्स की टियागो, ऑल्ट्रोज, टिगोर,हैरियर और सफारी मॉडल पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ये कारें दोनों ही कंपनियों (TATA MOTORS HONDA CARS OFFERS) की अच्छी खासी बिक्री कराती हैं. दोनों ही कंपनियों का यह ऑफर ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 28 फरवरी 2023 तक वैलिड है.
Honda की कारों पर कितना बेनिफिट
होंडा कार्स की अमेज (New Honda Amaze) पर 33,296 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. होंडा सिटी (HONDA CITY) की पांचवी जेनरेशन पर 72,493 रुपये और सिटी की चौथी जेनरेशन पर 5,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. इसी तरह, होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी डब्ल्यू आर-वी (HONDA WR-V) पर 72,039 रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं. होंडा जैज पर भी आप 15000 रुपये तक का बेनिफिट ले सकते हैं.
TATA MOTORS की कारों पर क्या है ऑफर
TRENDING NOW
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) अपनी पॉपुलर कार टियागो (TATA tiago) पर 20 हजार रुपये तक, टिगोर पर 25 हजार रुपये तक, ऑल्ट्रोज पर 25 हजार रुपये तक, हैरियर पर 35 हजार रुपये तक और सफारी पर 35 हजार रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST