CNG वेरिएंट में भी कॉम्पैक्ट सेडान के ये हैं शानदार ऑप्शन, ये कारें कराती हैं पैसा वसूल, जानें कीमत देखें लुक
Compact sedan CNG Cars: ये कॉम्पैक्ट सेडान परफॉर्मेंस, माइलेज, कम्फर्ट और लुक के साथ मिडियम बजट में आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती हैं.
Compact sedan CNG Cars: कार की दुनिया बहुत बड़ी है.लेकिन अगर आप कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदने में रुचि रखते हैं तो मिडियम बजट में इसे खरीद सकते हैं. महंगे पेट्रोल या डीजल को ध्यान में रखते हुए आप चाहें तो कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी वेरिएंट पर भी विचार कर सकते हैं. भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) और ह्युंदै मोटर (Hyundai Motor) की ऐसी कारें हैं जो आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी (Maruti Suzuki DZire CNG)
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान कार सीएनजी में भी उपलब्ध है. इस कार (Compact sedan CNG Cars) की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8.32 लाख रुपये है. कार एक किलोग्राम सीएनजी में 31.12 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. आपको इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट लगा है. साथ ही कार (Maruti Suzuki DZire CNG) में 1197cc इंजन लगा है जो 57.0 kW @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है, जबकि 57.0 kW @ 6000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैा. इसमें (Maruti DZire CNG) पेट्रोल टैंक की क्षमता 37 लीटर है, जबकि सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 55 लीटर है.
ह्युंदै ऑरा सीएनजी (Hyundai AURA CNG)
कॉम्पैक्ट सेडान में ह्युंदै मोटर की कार ऑरा भी सीएनजी के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसका लेटेस्ट वेरिएंट भी पेश किया है. कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,29,600 रुपये है. ऑरा सीएनजी कार (Hyundai AURA CNG) में 1.2l Bi-Fuel (Petrol with CNG) इंजन लगा है. इसका 1197cc इंजन 50.5 kW (69 PS)/ 6 000 r/min का मैक्सिमम पावर देता है और 95.2 Nm (9.7 kgm)/ 4 000 r/min का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में पेट्रोल टैंक की क्षमता 37 लीटर है और सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 65 किलोग्राम (water equivalent) है.
टाटा टिगोर सीएनजी (tata tigor CNG)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टाटा टिगोर एक बेहतरीन कार है जो सीएनजी में भी उपलब्ध है. खास बात यह है कि यह कार इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है. सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7,44,900 रुपये है.
सीएनजी वेरिएंट वाली टिगोर में रीवोट्रोन, 1.2 लीटर,3 सिलिंडर बीएस-6 इंजन लगा है, जो सीएनजी मोड (tata tigor CNG) में 73.4PS का पावर देता है और 95Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार में पेट्रोल टैंक की क्षमता 35 लीटर है, जबकि सीएनजी सिलेंडर की क्षमता 60 लीटर (water equivalent) है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST