अब तक नहीं बिके हैं 8.35 लाख BS IV वाहन, डीलरों ने मांगी 31 मई तक की मोहलत
वाहन वितरकों के संगठन फाडा (FADA) ने BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण मई अंत तक जारी रखने की छूट के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. FADA चाहता है कि BS IV प्रदूषण नियंत्रण मानक वाले वाहनों के बचे स्टॉक को बेचने के लिए कुछ और समय मिले.
BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर एक अप्रैल 2020 के बाद रोक लगा दी है. (Dna)
BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर एक अप्रैल 2020 के बाद रोक लगा दी है. (Dna)
वाहन वितरकों के संगठन फाडा (FADA) ने BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण मई अंत तक जारी रखने की छूट के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. FADA चाहता है कि BS IV प्रदूषण नियंत्रण मानक वाले वाहनों के बचे स्टॉक को बेचने के लिए कुछ और समय मिले. एमसी मेहता बनाम भारत सरकार और अन्य के मामले में शीर्ष अदालत ने देशभर में BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर एक अप्रैल 2020 के बाद रोक लगा दी है.
द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपने सदस्यों की ओर से उच्चतम न्यायालय में BS-IV वाहनों की बिक्री अवधि आगे तक बढ़ाने के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा 24 अक्टूबर 2018 की रिट याचिका में संशोधन की मांग की है.
फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि हमने BS-IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण 31 मई 2020 तक बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हम इस मामले में तत्काल सुनवाई चाहते हैं.
TRENDING NOW
उन्होंने कहा कि देशभर में विभिन्न वाहन डीलरों के पास 8.35 लाख BS-IV दोपहिया वाहनों का स्टॉक बचा हुआ है. इसका मूल्य करीब 4,600 करोड़ रुपये है. यात्री वाहन और वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में स्थिति थोड़ी बेहतर है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. पिछले कुछ दिनों में दुकानों से होने वाली वाहनों की बिक्री 60 से 70 प्रतिशत गिरी है.
#mute
काले ने कहा कि पिछले चार दिन में स्थिति और खराब हुई है. कुछ DM ने दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इसमें वाहन डीलर की दुकानें भी शामिल हैं. फाडा चाहता है कि 31 मार्च 2020 की अंतिम तिथि को देखते हुए कोर्ट इस मामले में तत्काल सुनवाई करे.
07:50 PM IST