Car News: 1 जून से नई गाड़ी खरीदनी होगी महंगी, जानें क्या है वजह, ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
Car News: ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 150cc से ज्यादा की बाइक पर 15 प्रतिशत की प्रीमियम बढ़ोतरी हो जाएगी.
150cc से ज्यादा की बाइक पर 15 प्रतिशत की प्रीमियम बढ़ोतरी हो जाएगी.
150cc से ज्यादा की बाइक पर 15 प्रतिशत की प्रीमियम बढ़ोतरी हो जाएगी.
Car News: अगर आप इन दिनों कार (Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आगामी 1 जून 2022 से देशभर में कार खरीदना (Buying a new car) महंगा होने जा रहा है. दरअसल इसके पीछे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम (Third party insurance premium) का महंगा होना मुख्य वजह है. इस संबंध में इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीएआई (IRDAI) की जगह ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें, जी बिजनेस की खबर पर मुहर लगी है, क्योंकि इस संबंध में पहले ही खबर दी गई थी.
कितना महंगा होगा प्रीमियम
नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 150cc से ज्यादा की बाइक पर 15 प्रतिशत की प्रीमियम बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी तरह, 1 जून से 1000cc से 1500cc तक की प्राइवेट कार पर 6 प्रतिशत प्रीमियम ज्यादा चुकाना होगा. इसके अलावा, नई प्राइवेट कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम तो 23 प्रतिशत ज्यादा देना होगा. यह 1000cc तक की गाड़ियों के लिए है जिसमें एकमुश्त 3 साल के लिए है.
नई प्राइवेट कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम
अगर आप नई प्राइवेट कार (Car) खरीदते हैं तो इस कार का थर्ड पार्टी प्रीमियम (Third party insurance premium) 11 प्रतिशत ज्यादा महंगा हो जाएगा. यह प्रीमियम 1000cc से 1500cc तक की गाड़ियों के लिए प्रावधान होगा. इसी तरह, नए टू व्हीलर के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 17 प्रतिशत ज्यादा देना होगा. यानी कुल मिलाकर आपकी गाड़ी के फाइनल प्राइस में बढ़ोतरी होनी तय है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खबर के मुताबिक, कमर्शियल गुड्स व्हीकल्स पर थर्ड पार्टी प्रीमियम (Third party insurance premium) में मामूली बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें, 3 साल बाद मोटर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में बढ़ोतरी होने जा रही है. अगर आप 1 जून से पहले गाड़ी (Car) खरीदते हैं तो आपको फिलहाल जो प्रीमियम अमाउंट तय है, वही चुकाना होगा.
09:29 PM IST