Brokerage Report: और भी चमकेंगे डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर के ये 5 शेयर! नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Report: डिफेंस सेक्टर ने बीते 1-2 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है, इनमें से कुछ शेयर ऐसे हैं, जो आगे भी बढ़िया रिटर्न दिलाने का पोटेंशियल रखते हैं.
Brokerage Report: इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट बेहद खास होने वाली है. इस बार फोकस किया है डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक पर. डिफेंस सेक्टर ने बीते 1-2 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है, इनमें से कुछ शेयर ऐसे हैं, जो आगे भी बढ़िया रिटर्न दिलाने का पोटेंशियल रखते हैं. जबकि Q4 बिजनेस अपडेट के चलते बैंकिंग शेयर एक्शन में रहे, इसमें खासतौर पर HDFC Bank शामिल है. अगर आप भी निवेशक के तौर पर दमदार शेयर में दांव लगाने की तलाश कर रहे हैं तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
इन स्टॉक्स में खरीदारी की राय
1. Bharat Electronics
Brokerage - Jefferies, Antique
Target Price - 260, 234
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. Hindustan Aeronautics
Brokerage - Jefferies, Antique
Target Price - 3900, 3618
3. Federal Bank
Brokerage - Nomura, Morgan Stanley
Target Price - 190, 165
4. HDFC Bank
Brokerage - Jefferies, Citi, HSBC
Target Price - 1800, 2050, 1750
5. IndusInd Bank
Brokerage - Morgan Stanley, Jefferies, Citi
Target Price - 1925, 2070, 2010
08:00 AM IST