अजय देवगन ने खरीदी 7 करोड़ की कार, Rolls Royce खरीदने वाले तीसरे भारतीय बने
बॉलीवुड सेलेब्रिटी अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan खरीदी है. इससे पहले T Series कंपनी के मालिक भूषण कुमार भी इस कार को खरीद चुके हैं.
अजय देवगन ने ब्लू कलर की Rolls Royce Cullinan खरीदी है. (फोटो : इंस्टाग्राम)
अजय देवगन ने ब्लू कलर की Rolls Royce Cullinan खरीदी है. (फोटो : इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड सेलेब्रिटी अजय देवगन ने Rolls Royce Cullinan खरीदी है. इससे पहले T Series कंपनी के मालिक भूषण कुमार भी इस कार को खरीद चुके हैं. देवगन को कारों का शौक है. इससे पहले उन्होंने Land Rover, Range Rover, MINI Cooper, BMW Z4 जैसी कई महंगी गाड़ियां खरीदी हैं. देवगन ने कई महीने पहले यह कार बुक कराई थी.
7 करोड़ की कार
कंपनी की वेबसाइट पर इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपए बताई जा रही है. लेकिन यह इसके बेस मॉडल की कीमत है. अगर आप इसे कस्टमाइज कराते हैं तो इससे कीमत बढ़ जाती है.
ऐसे कराया कस्टमाइज
अजय देवगन ने अपनी Rolls Royce Cullinan को अपनी जरूरत के हिसाब से तैयार कराया है. इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ा. अजय देवगन ने ब्लू रॉल्स रॉयस कलिनन खरीदी है. इसमें दो रियर कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश होती है - लाउंज सीट या पर्सनल सीट. दोनों सीट बैक को पूरी तरह से मोड़ा जा सकता है, जिससे एक फ्लैट लोड एरिया या 2/3 और 1/3 स्प्लिट बनाया जा सकता है. रॉल्स रॉयज में आज भी स्टेनलेस स्टील वाला पॉलिश इसकी सबसे बड़ी खूबी मानी जाती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्लू कलर की खरीदी कार
भूषण कुमार की Rolls Royce Cullinan स्पार्कलिंग रेड कलर में है. अजय देवगन ने ब्लू कलर की Rolls Royce Cullinan खरीदी है. हालांकि उनको अब तक इस कार की राइड लेते नहीं देखा गया है. इंस्टाग्राम पर उनके कुछ फैंस ने नई कार की फोटो शेयर की है. कार का रजिस्ट्रेशन अजय देवगन यानि विशाल वीरू देवगन नाम पर है.
12:49 PM IST