BMW ने 3 सिरीज की नई सेडान लॉन्च की, कीमत 41.4 लाख रुपये से शुरू
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी 3 सिरीज की सेडान का नया वर्जन लॉन्च किया है. इसकी शोरूम कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये है.
नया सेडान डीजल के 2 और पेट्रोल के 1 वर्जन में उपलब्ध होगा.
नया सेडान डीजल के 2 और पेट्रोल के 1 वर्जन में उपलब्ध होगा.
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी 3 सिरीज की सेडान का नया वर्जन लॉन्च किया है. इसकी शोरूम कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये है. BMW ने कहा है कि यह नया वर्जन लंबा और चौड़ा है लेकिन इसका वजन पुराने वर्जन से 55 किलोग्राम कम है. BMW ग्रुप इंडिया के सीएमडी रुद्रेतज सिंह ने 3 सिरीज को बीएमडब्ल्यू की जान (heart and soul) बताया है. यह मॉडल पिछले 4 दशक से ड्राइविंग करने वालों की पसंद बना हुआ है.
उन्होंने बताया कि कंपनी के लिए इस सिरीज रोल ग्लोबल मार्केट और भारत में बेहद खास है क्योंकि भारत में बिकने वाली बीएमडब्ल्यू की हर तीसरी कार 3 सिरीज की कार है.
नया सेडान डीजल के 2 और पेट्रोल के 1 वर्जन में उपलब्ध होगा. डीजल वर्जन की कीमत 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये है. पेट्रोल वर्जन का दाम 47.9 लाख रुपये है. इस गाड़ी में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच के टच स्क्रीन के साथ एपल कारप्ले इन्फोटेनमेंट की खूबियां हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दो-लीटर इंजन, 6 एयरबैग सेफ्टी फीचर जैसे सेफ्टी फीचर हैं. 3 सिरीज को कंपनी के चेन्नई वाले प्लांट में बनाया गया है. कंपनी का मानना है कि 3 सिरीज की गाड़ियों से कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी, जिन्होंने अभी तक बीएमडब्ल्यू को नहीं खरीदा है.
07:22 PM IST