₹1 लाख के फायदे पर मिल रही BMW की ये दो बाइक्स, ऑफर 31 दिसंबर तक
BMW: इस ऑफर में आपको एक साल का इंश्योरेंस कवर, फ्री रोड टैक्स और कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा. एंट्री लेवल की इन बाइक की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 2.99 लाख रुपये और 3.49 लाख रुपये है.
दोनों ही मोटरसाइकिल 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस हैं. (bmw)
दोनों ही मोटरसाइकिल 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस हैं. (bmw)
लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली दुनिया की जानी-मानी कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की मोटरसाइकिल कंपनी BMW Motorrad ने भारत में अपनी मोटरसाइकिल पर दिसंबर 2019 में एक लाख रुपये वैल्यू का फायदा दे रही है. अगर आप इस लग्जरी ब्रांड की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अभी जबरदस्त फायदा मिल सकता है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कंपनी दिसंबर में G 310 R और G 310 GS बाइक पर यह ऑफर दे रही है. एंट्री लेवल की इन बाइक की एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 2.99 लाख रुपये और 3.49 लाख रुपये है.
इस ऑफर में आपको एक साल का इंश्योरेंस कवर, फ्री रोड टैक्स और कम ब्याज दर का फायदा मिलेगा. इसके अलावा BMW Motorrad इन G 310 R (roadster) और G 310 GS (adventure) मोटरसाइकिल पर तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी दे रही है. दोनों में 313 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक इंजन है, जो 34एचपी का मैक्सिमम पावर देता है और 28.4 एनएम का पीक टॉर्क देता है. दोनों ही मोटरसाइकिल 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस हैं.
दोनों मोटरसाइकिल में कंपनी ने क्रमश: 300 एमएम डिस्क ब्रेक फ्रंट और 240 एमएम डिस्क रीयर में लगाए हैं. इनमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम लगा है. BMW G 310 R मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू का पहला मॉडर्न सब-500सीसी बाइक थी और इसे भारतीय कंपनी TVS Motor Company से सहयोग मिला था. इन बाइक्स को तमिलनाडु स्थित टीवीएस मोटर के होसुर प्लांट में बनाया और असेम्बल किया गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिसंबरमें तमाम ऑटो कंपनियां बिक्री बढ़ाने और अपने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही हैं. बता दें, ऑफर में अभी बीएस 4 मानक वाली गाड़ियां मिल रही हैं. दरअसल अगले साल यानी अप्रैल 2020 से भारत में सिर्फ बीएस6 मानक वाली गाड़ियां ही बिकेंगी. ऐसे में अभी कंपनियां अपने स्टॉक्स का निपटारा जल्द करने में लगी हैं.
11:17 AM IST