BMW ने भारत में 530i M स्पोर्ट कार उतारी, कीमत 59.2 लाख रुपये
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट कार पेश की.
शोरूम में 530 आई एम स्पोर्ट कार की कीमत 59.2 लाख रुपये है (फोटो- ट्विटर).
शोरूम में 530 आई एम स्पोर्ट कार की कीमत 59.2 लाख रुपये है (फोटो- ट्विटर).
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को भारत में अपनी 530 आई एम स्पोर्ट कार पेश की. शोरूम में इसकी कीमत 59.2 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने बयान में कहा कि यह कार पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे चेन्नई संयंत्र में तैयार किया गया है. यह बीएस-6 मानकों का पालन करती हैं. कंपनी इसके डीजल संस्करण की बिक्री पहले से ही देश में कर रही है.
यह कार डिस्प्ले की जैसी प्रौद्योगिकी से लैस है, जो चालक को हमेशा कार के साथ संपर्क में रहने में मदद करती है. सुरक्षा फीचर्स के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस, डायनमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) समेत विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं. दो लीटर पेट्रोल इंजन से लैस बीएबडब्ल्यू 530 आई 242 एचपी का पावर जेनरेट करती है. यह 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार सिर्फ 6.2 सेकंड में पकड़ सकती है.
नई बीएमडब्ल्यू 530i एम बीएमडब्ल्यू कनेक्टेड ड्राइव सिस्टम से लैस है, जैसे मल्टीफंक्शनल इंट्रूमेंट डिस्प्ले, आई ड्राइव टच, 10.25 इंच नेविगेशन सिस्टम, 600 वाट के हाईएंड सराउंड साउंड सिस्टम सहित 16 लाउड स्पीकर, बीएमडब्ल्यू एप्स, वायरलेस एप्पल कारप्ले और ब्लूटुथ और यूएसबी कनेक्टिविटी.
07:03 PM IST