ब्लैक कलर की कार बढ़ा सकती है मेन्टेनेंस का खर्च, बुकिंग से पहले जान लें ये 3 अहम बातें
Black Color Car Maintenance Expenses: ब्लैक कलर ऐसा रंग है, जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं, दूसरे रंग के मुकाबले ब्लैक रंग की कार ज्यादा महंगी होती है. इसका मतलब ये है कि ब्लैक कलर को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं.
ब्लैक कलर की कार खरीदने से पहले जान लें ये 3 अहम बातें
ब्लैक कलर की कार खरीदने से पहले जान लें ये 3 अहम बातें
Black Color Car Maintenance Expenses: मौजूदा समय में कार खरीदना लग्जरी का काम नहीं बल्कि जरूरत की चीज़ हो गई है. आज के समय में हर शख्स अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कार को खरीद रहा है. इसी बात का फायदा उठाते हुए कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां भी नई-नई कार मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. लेकिन कार खरीदने से पहले लोग कई तरह की रिसर्च करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप ब्लैक कलर खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो बुकिंग करने से पहले 3 बातें जरूर जान लें कि ब्लैक कलर खरीदने से आपकी जेब पर कितना और क्या मेंन्टेनेंस खर्च बढ़ सकता है. ब्लैक कलर ऐसा रंग है, जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं, दूसरे रंग के मुकाबले ब्लैक रंग की कार ज्यादा महंगी होती है. इसका मतलब ये है कि ब्लैक कलर को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं. ऐसे में ब्लैक कलर खरीदने से पहले आपको भी 3 चीजों का ध्यान रखना चाहिए.
गर्मी या हीट की प्रॉब्लम
ब्लैक कलर के साथ सबसे चिंताजनक बात ये होती है कि ये कलर दूसरे हल्के रंगों के मुकाबले सूरज की किरणों से होने वाली हीट को ज्यादा अब्जॉर्ब करता है. ऐसा ही कार के कलर के साथ भी होता है. ब्लैक कलर की कार ज्यादा हीट अब्जॉर्ब करती हैं और इसी की वजह से कार का इंटीरियर ज्यादा गर्म रहता है. ये परेशानी तब ज्यादा होती है, जब आप कार को धूप में पार्क करते हैं. ऐसे में कार के इंटीरियर को ठंडा करने के लिए आपको कार के एसी की जरूरत पड़ती है, जिससे माइलेज पर इसका असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Citroen की इस कार को खरीदना हुआ महंगा! कंपनी ने बढ़ाए 17500 रुपए, 1 जुलाई से होगी लागू
ब्लैक कलर मांगे ज्यादा मेंन्टेनेंस
TRENDING NOW
ब्लैक रंग की कार दूसरे रंग के मुकाबले ज्यादा मेन्टेनेंस और रखरखाव की जरूरत होती है. पेंट के मामले में ज्यादा मेन्टेनेंस की जरूरत होती है क्योंकि ब्लैक कलर अगर फेड होने लगे तो ये खराब दिख सकता है. इसके लिए कार को रेगुलर बेसिस पर पॉलिशिंग और वैक्सिंग की जरूरत होती है. इसके अलावा कार को धोने पर कभी कुछ धब्बे या पानी की छींटे टाइप दाग रह जाते हैं, जिसके लिए कार को सावधानी से धोना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: Maruti ने लॉन्च की नई हैचबैक कार, कीमत 4.80 लाख से शुरू, जानें माइलेज और फीचर्स
ब्लैक रंग पर स्क्रैच और गंदगी का डर
हल्के रंग वाली कार के मुकाबले ब्लैक कलर वाली कार पर गंदगी, धूल और स्क्रैच के निशान ज्यादा दिखने की संभावना रहती है. ऐसे में काली रंग की कार को हमेशा चमकते हुए रखने के लिए ज्यादा सफाई करनी पड़ती है. इसके अलावा मामूली स्क्रैच भी कार पर दिखाई पड़ते हैं, जो आमतौर पर कार मालिकों को पसंद नहीं आते. ऐसे में स्क्रैच को बार-बार हटाने या पेंट कराने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:52 PM IST