इस मामले में कार से आगे निकली बाइक, Hero ने बिक्री में मारा मैदान
नवंबर में त्योहारी सीजन के बावजूद कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बाइक की बिक्री में उछाल आया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री की. वहीं मारुति की बिक्री गिरी है. (फोटो : जी न्यूज)
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री की. वहीं मारुति की बिक्री गिरी है. (फोटो : जी न्यूज)
नवंबर में त्योहारी सीजन के बावजूद कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बाइक की बिक्री में उछाल आया है. दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 6,05,270 वाहनों की बिक्री की थी. अन्य वाहनों की ब्रिकी इस प्रकार रही :
हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर में 6 लाख से ज्यादा वाहन बेचे
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों से उद्योग की बिक्री दर गिरी है, जिसके मुख्य कारणों में त्योहारी सीजन से पहले बीमा लागत में बढ़ोतरी, और कुल मिलाकर वाहनों की खरीद को लेकर ग्राहकों की अनिच्छा प्रमुख है. हालांकि त्योहारी सीजन के आखिरी कुछ दिनों में बिक्री में तेजी देखी गई. पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 125 सीसी स्कूटर डेस्टिनी 125 की देशभर में बिक्री शुरू की थी. डेस्टिनी 125 देश का पहला और इकलौटा स्कूटर है, जिसमें इडल स्टार्ट-स्टॉप-प्रणाली (हीरो की क्रांतिकारी आई3एस प्रौद्योगिकी पर आधारित) है. कंपनी ने बताया कि डेस्टिनी 125 से उसका लक्ष्य तेजी से बढ़ रहे 125सीसी स्कूटर के खंड में कंपनी की मौजूदगी मजबूत करना है.
मारुति सुजुकी की बिक्री 0.7 फीसदी घटी
वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में नवंबर में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहन बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
टोयोटा की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट
जापान की वैश्विक कार निर्माता के संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि उसने नवंबर में कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 की इसी महीने में कंपनी ने 13,420 वाहनों की बिक्री की थी, जोकि सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट है. टीकेएम ने यहां एक बयान में कहा, नवंबर में कंपनी ने कुल 11,390 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें से 10,721 वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि इटियोस सीरीज के 660 वाहनों का निर्यात किया गया. वहीं, साल 2017 के नवंबर में कंपनी ने कुल 13,420 वाहनों की बिक्री की थी और इटियोस सीरीज के 686 वाहनों का निर्यात किया था.
टाटा मोटर्स की बिक्री 4 फीसदी गिरी
टाटा मोटर्स की नवंबर में घरेलू बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 50,470 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के नवंबर में कुल 52,464 वाहनों की बिक्री हुई थी.
एजेंसी इनपुट के साथ
10:36 AM IST