दशहरे से पहले 50 हजार रुपए तक सस्ती हो जाएंंगी कारें, मोदी सरकार देगी सौगात
सरकार वाहनों पर GST कम करने को तैयार है लेकिन टैक्स रेट कितना कम होगा, यह फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण GST घटाने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने काउंसिल को अधिकार दिया है.
जीएसटी परिषद की बैठक 20 सितंबर को गोवा में होने वाली है. (Dna)
जीएसटी परिषद की बैठक 20 सितंबर को गोवा में होने वाली है. (Dna)
सरकार वाहनों पर GST कम करने को तैयार है लेकिन टैक्स रेट कितना कम होगा, यह फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण GST घटाने को तैयार हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने काउंसिल को अधिकार दिया है. आपको बता दें कि ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की गई. जीएसटी परिषद की बैठक 20 सितंबर को गोवा में होने वाली है.
कैसे बचेंगे 50 हजार रुपए
मसलन अगर किसी कार की एक्सशोरूम कीमत 5 लाख रुपए है तो 28 प्रतिशत GST के हिसाब से उस पर 128000 रुपए का टैक्स लगेगा. वहीं अगर इस टैक्स रेट में 10 प्रतिशत की कमी आती है तो ग्राहक के कम से कम 50 हजार रुपए तक बचेंगे.
10 प्रतिशत कम होगा रेट
वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार को जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत करने के संबंध में कई रिक्वेस्ट मिली हैं, जिसमें ऑटोमोबाइल डीलर, ओईएम और कार विनिर्माता शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीएसटी काउंसिल करेगी बदलाव
उद्योग की मांग है कि खपत की मंदी समाप्त करने के लिए जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत किया जाए. मंत्री ने ऑटो उद्योग के खिलाड़ियों से कहा कि वे राज्य के वित्तमंत्रियों से भी संपर्क करें और जीएसटी में बदलाव सिर्फ जीएसटी परिषद द्वारा ही किया जा सकता है.
जीएसटी फिटमेंट कमेटी की मंजूरी जरूरी
उन्होंने कहा, "जीएसटी में कोई भी दर कटौती पहले जीएसटी फिटमेंट कमेटी मंजूर करेगी और उसके बाद जीएसटी परिषद. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि राज्य के वित्तमंत्रियों से भी संपर्क करें, जो कि जीएसटी परिषद के सदस्य हैं. हम जीएसटी परिषद में इस मुद्दे को ले जाने के लिए तैयार हैं."
01:02 PM IST