Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: दोनों की कीमत ₹2.5 लाख से कम, कौन किससे बेहतर
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: इन दोनों बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपए से कम है. अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पहले जान लें कि इन दोनों बाइक में क्या खासियत है और इन दोनों में से कौन-सी बाइक खरीद सकते हैं?
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: जुलाई महीने का शुरुआती हफ्ता ऑटो सेक्टर के लिए काफी दमदार रहा. 3 जुलाई को Harley Davidson X440 लॉन्च हुई तो 5 जुलाई को Bajaj-Triumph Speed 400 को लॉन्च किया गया. दोनों ही बाइक की भारतीय बाजार में काफी धांसू एंट्री रही. Harley Davidson ने भारतीय ऑटो कंपनी Hero के साथ मिलकर पहली मेड इन इंडिया बाइक (Made in India Bike) को लॉन्च किया. इसके अलावा ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारतीय टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के साथ मिलकर Bajaj Triumph Speed 400 को लॉन्च किया. इन दोनों बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपए से कम है. अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पहले जान लें कि इन दोनों बाइक में क्या खासियत है और इन दोनों में से कौन-सी बाइक खरीद सकते हैं?
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: इंजन
Bajaj Triumph Speed 400 में 398.15 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये बाइक 40 Ps की मैक्सिमम पावर और 37.5 nM का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. Harley Davidson X440 में 440cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, लॉन्ग स्ट्रॉक इंजन दिया गया है. ये बाइक 27bhp की पावर और 38 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में भी 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bajaj Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X की धमाकेदार एंट्री; जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: व्हीलबेस, ग्राउंड क्लीयरेंस, फीचर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Bajaj Triumph Speed 400 में फ्रंट व्हील में एल्यूमिनिय एलॉय 10 स्पॉक, 17*3 इंच और रियर व्हील 17 x 4 इंच का 10 स्पॉक एल्यूमिनियन एलॉय दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक में ABS दिया है. सीट का हाईट 790 mm की है और 13 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. Harley Davidson X440 की बात करें तो इस बाइक की सीट हाईट 805 एमएम की है और इस बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है. इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के तौर पर डुअल चैनल ABS दिया गया है.
Bajaj Triumph Speed 400 Vs Harley Davidson X440: कीमत
दोनों ही बाइक भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए उतारी गई हैं और इन दोनों ही बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield, Jawa, Yezdi की बाइक से है. Bajaj Triumph Speed 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपए है, लेकिन पहले 10000 ग्राहकों के लिए एक्स-शोरूम कीमत 2.23 लाख रुपए रहेगी. इसके अलावा Harley Davidson X440 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए है और ये बाइक 3 वेरिएंट्स में मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:02 AM IST