Bajaj ऑटो की CT110 बाइक लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Bajaj CT110 में 115सीसी का DTSi इंजन दिया हुआ है, जो 8.6 पीएस पावर के साथ 5,000 आरएमपी पर 9.81 एनएम टार्क जनरेट करता है.
बजाज ऑटो ने नई बाइक CT110 आज सोमवार को लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है.
बजाज ऑटो ने नई बाइक CT110 आज सोमवार को लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है.
अगर आप कम कीमत पर एक अच्छी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. बजाज ऑटो ने नई बाइक CT110 आज सोमवार को लॉन्च की. कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे सस्ती बाइक है. बजाज CT110 को सेल्फ और किक स्टार्ट, दो वर्जन में लॉन्च किया गया है. यह वजन में हल्की और स्मूथ राइडिंग बाइक है.
सबसे पहले बात कीमत की. बजाज CT110 के किक स्टार्ट वर्जन की कीमत 37,997 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है जबकि, सेल्फ स्टार्ट (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 44,480 रुपये तय की गई है.
बजाज CT110 को तीन नए खूबसूरत रंगों में लॉन्च किया गया है. इन रंगों में ब्लू स्टिकर्स के साथ ग्लॉस आबूनी ब्लैक, येलो स्टिकर्स के साथ मैट ऑलिव ग्रीन और रेड स्टिकर्स के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड शामिल हैं. डबल कलर में बाइक एकदम नए स्टाइलिश लुक में नजर आती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नई सीटी110 में 115सीसी का DTSi इंजन दिया हुआ है, जो 8.6 पीएस पावर के साथ 5,000 आरएमपी पर 9.81 एनएम टार्क जनरेट करता है.
कंपनी ने बताया कि इस बाइक को हर तरह के रास्तों पर आराम से चलने के लिए डिजाइन किया गया है.
नई सीटी110 में सेमी-नॉबी टायर, रेज़्ड ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े और मज़बूत क्रैश गार्ड और एक सस्पेंशन है. इस सस्पेंशन की वजह से यह बाइक खराब सड़कों में भी स्मूथ राइडिंग का आनंद देती है.
बजाज CT110 में एक लंबी, मोटी गद्देदार सीट और रबर टैंक पैड दिया हुआ है जो राइडर को अच्छा फील कराती है.
06:26 PM IST