Avan Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 बार की चार्जिंग में दौड़ेगा 110 किमी
Avan Xero+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के खर्च पेट्रोल से चलने वाले अन्य टू-व्हीलर्स की तुलना में मात्र 10 फीसदी है और इसकी कीमत भी मात्र 47,000 रुपये है
Avan Motors का दावा है कि एक बार की चार्जिंग में यह स्कूटर 110 किलोमीटर दौड़ेगा. इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. (फोटो-Avan Motors)
Avan Motors का दावा है कि एक बार की चार्जिंग में यह स्कूटर 110 किलोमीटर दौड़ेगा. इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. (फोटो-Avan Motors)
महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली अवन मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Xero Plus लॉन्च किया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कई खूबियों से लैस यह स्कूटर लॉन्च किया है.
खर्चा मात्र 10 फीसदी
खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के खर्च पेट्रोल से चलने वाले अन्य टू-व्हीलर्स की तुलना में मात्र 10 फीसदी है. यानी Avan Xero Plus से आप अपने टू-व्हीलर के महीने के खर्च में 90 फीसदी की बचत कर सकते हैं. इस स्टूकर की बैटरी को घर में ही चार्ज किया जा सकता है.
45 किमी/घंटा की स्पीड
Avan Motors का दावा है कि एक बार की चार्जिंग में यह स्कूटर 110 किलोमीटर दौड़ेगा. इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. यानी बाजार के कामकाज के लिए यह स्कूटर बहुत ही मुफीद है. Avan Xero Plus स्कूटर में दो बैटरी पैक दिया हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी
Avan Xero Plus स्कूटर में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 800 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इन लिथियम-आयन बैटरी को घर में ही 2-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और एक बैटरी का वजन 8 किलोग्राम है. एक बैटरी से स्कूटर 60 किलोमीटर और दोनों बैटरी से 110 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया जा सकता है. इन बैटरियों को स्कूटर से निकालकर घर पर पावर सप्लाई सॉकिट से चार्ज कर सकते हैं.
तीन रंगों में उपलब्ध
Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है और यह तीन रंगों सफेद, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है. इसके पीछे 15.2-लीटर का स्टोरेज बॉक्स दिया गया है. इस स्कूटर पर 150 किलोग्राम वजन तक की सवारी आराम से सफर का आनंद उठा सकती हैं.
कीमत मात्र 47,000 रुपये
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है. Avan Motors के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले काफी कम है. कंपनी ने Xero Plus स्कूटर की कीमत मात्र 47,000 रुपये तय की है.
06:44 PM IST