Auto Retail Sales August: गाड़ियों की रिटेल बिक्री 8.31% बढ़ी, फेस्टिव सीजन में आएगा बूम, FADA का भी भरोसा बढ़ा
FADA On Automobile Retail Sales: FADA की ओर से जारी किए गए नंबर्स के मुताबिक, अगस्त महीने में कुल व्हीकल रिटेल सेल्स की संख्या 15,21,490 यूनिट्स रही, जो कि पिछले साल के मुकाबले 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है.
FADA On Automobile Retail Sales: इस साल अगस्त महीने में रिटेल ऑटोमोबाइल सेल में 8.31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके पीछे का कारण सभी मुख्य सेगमेंट्स में नए रजिस्ट्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी है. ऑटोमोबाइस डीलर्स बॉडी FADA ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. FADA यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए नंबर्स के मुताबिक, अगस्त महीने में कुल व्हीकल रिटेल सेल्स की संख्या 15,21,490 यूनिट्स रही, जबकि अगस्त 2021 में रिटेल बिक्री की संख्या 14,04,704 रही थी. इसके अलावा पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल (Passenger Vehicle Retail Sale) की संख्या 2,74,448 रही जो कि पिछले साल अगस्त महीने में 2,57,672 रही थी. यानी कि पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री में 6.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
टू और थ्री व्हीलर रिटेल बिक्री का क्या रहा प्रदर्शन
FADA की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त महीने में टू व्हीलर रिटेल बिक्री 8.52 फीसदी की दर से बढ़ी है. टू व्हीलर सेगमेंट में रिटेल बिक्री 10,74,266 यूनिट्स रही, जो कि पिछले साल इस महीने में 9,89,969 रही थी.
इसके अलावा थ्री व्हीलर (Three Whealer) सेगमेंट में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. FADA ने कहा कि थ्री व्हीलर सेगमेंट में अगस्त महीने में 83.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. थ्री व्हीलर सेगमेंट में 56,313 यूनिट्स बिकी हैं, जो कि पिछले साल इसी महीने में 30,748 यूनिट्स थी.
कमर्शियल व्हीकल की रिटेल सेल कैसी रही
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
FADA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कमर्शियल व्हीकल में भी काफी तेजी देखने को मिली. इस सेगमेंट में अगस्त महीने में 24.12 फीसदी की तेजी रही और इस महीने 67,158 यूनिट्स बिकी. वहीं पिछले साल इसी महीने 54,107 यूनिट्स बिकी थी.
डीलर्स की उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी बिक्री के नंबर
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अगस्त महीने में रिटेल सेल्स डीलर्स की उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी. उन्होंने कहा कि इस महीने ऑटो रिटेल सेल उतनी दमदार नहीं रही, जितनी उम्मीद की गई थी. मनीष राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर ऑटो रिटेल बिक्री में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर 2019 के अगस्त महीने से इस साल अगस्त महीने के आंकड़ों की तुलना करें तो कुल रिटेल सेल में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि पैसेंजर व्हीकल में 41 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल में 6 फीसदी का इजाफा देखने को मिला और उसके बाद इंडस्ट्री पर कोरोना का साया मंडराया, जिसने दूसरे सेगमेंट, जैसे टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर की सेल पर प्रभाव डाला. इन तीनों सेगमेंट में क्रमश: 16 फीसदी, 1 फीसदी और 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
01:33 PM IST