नए साल में बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम, बिक्री पर पड़ेगा असर, जानिए ऑटो सेक्टर के लिए कैसा होगा साल 2024
Auto Industry Year 2024 Prediction: साल 2023 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री के 40 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है. वहीं, साल 2024 में गाड़ियों के दाम बढ़ सकते हैं. जानिए कैसा रहेगा ऑटो सेक्टर के लिए साल 2024.
Auto Industry Year 2024 Prediction: 2023 में रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज करने वाला घरेलू वाहन उद्योग आने वाले साल में बिक्री वृद्धि नरम पड़ने की संभावना के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में जोर-शोर से लगा हुआ है. अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाले वर्ष 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री के 40 लाख इकाई का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है. लेकिन नए साल की शुरुआत में ही वाहन विनिर्माताओं ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर रखी है. इसका असर वाहनों की बिक्री वृद्धि पर पड़ सकता है.
Auto Industry Year 2024 Prediction: नम्र पड़ सकती है गाड़ियों की बिक्री, छोटे कारों पर खास ध्यान देने की जरूरत
देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि गुजरते साल की तुलना में अगले साल बिक्री नरम पड़ने की संभावना है. ऐसे में वाहन बिक्री की रफ्तार बनाए रखने के लिए छोटी कारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. छोटी कारों की कुल वाहन बिक्री में हिस्सेदारी इस साल अप्रैल-अक्टूबर के दौरान करीब चार प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह अनुपात करीब 14 प्रतिशत था. भार्गव ने पीटीआई-भाषा से कहा, "जहां तक मारुति सुजुकी का सवाल है तो हमें उद्योग जगत से अधिक वृद्धि करने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में भी सकारात्मक तेजी रहेगी."
Auto Industry Year 2024 Prediction: अगले साल पॉजीटिव रहेगा गाड़ियों की बिक्री का आउटलुक
ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग के संगठन SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अगले साल वाहन उद्योग के लिए बिक्री परिदृश्य सकारात्मक ही बने रहने की उम्मीद है. इसका श्रेय चौतरफा आर्थिक वृद्धि को दिया जा सकता है. उन्होंने अगले साल ईवी खंड के मजबूती हासिल करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कुल वाहन बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी बढ़नी जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए लाई गई फेम योजना के अगले चरण के भी 2024 में लाने की उम्मीद जताई.
Auto Industry Year 2024 Prediction: Fame 2 योजना की अवधि हो रही है पूरी, ईवी का कलपुर्जा क्षेत्र पर पड़ेगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फेम-2 योजना की अवधि अगले साल पूरी हो रही है. वाहन वितरकों के संगठन फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री अगले साल निचले एकल अंक में रहने की उम्मीद है जबकि दोपहिया वाहनों के मामले में यह ऊपरी एकल अंक में रह सकती है. वाहन कलपुर्जा उत्पादकों के संगठन एक्मा के महानिदेशक विनी मेहता ने कहा कि भारत-एनकैप आने से सुरक्षा पर जोर बढ़ेगा और ईवी की तरफ ध्यान रहने से वाहन कलपुर्जा क्षेत्र को भी अपने उत्पादन में बदलाव करने होंगे.
Auto Industry Year 2024 Prediction: 2023 में SUV गाड़ियों की बढ़ी लोकप्रियता
साल 2023 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के प्रति बढ़ती लोकप्रियता का साल रहा है और अगले साल भी यह सिलसिला बने रहने की संभावना है. ह्युंदाई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, "इस साल एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी करीब 49 प्रतिशत रहने का अनुमान है और ह्युंदाई के मामले में यह अनुपात 60 प्रतिशत है. वर्ष 2024 में उद्योग की एसयूवी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक और कंपनी के लिए 60 प्रतिशत से आगे जाने की उम्मीद है."
Auto Industry Year 2024 Prediction: टाटा मोटर्स का साल 2024 के लिए ये है प्लान
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के MD शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी परंपरागत इंजनों पर आधारित वाहनों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों में भी नए उत्पादों को पेश करेगी. इसमें साणंद कारखाने की पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक वाहन खंड पर अपना ध्यान बनाए रखने की तैयारी में है. कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वाहन एवं कृषि खंड) राजेश जेजुरीकर ने कहा कि कंपनी अपने बॉर्न इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को भारतीय बाजार में पुरजोर ढंग से लाने की योजना में लगी है.
इस साल लग्जरी वाहन खंड में भी बिक्री काफी अच्छी रही है और अब इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग बढ़ रही है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि उद्योग जगत के सामान्य अनुमानों के अनुरूप कंपनी के लिए भी यह सबसे अच्छा साल रहने की संभावना है.
03:31 PM IST