Auto Sales May 2022: कार कंपनियों की मई में रही चांदी, कार-टू व्हीलर्स खूब बिके, जानें किसने कितनी बेची
Auto Sales May 2022: किसी कंपनी की बिक्री दोगुना, किसी की तीन गुना तो किसी की 14 गुना भी बढ़ी. लंबे समय बाद ऑटो कंपनियों ने किसी एक महीने में इतनी शानदार बिक्री की है.
Auto Sales May 2022:ऑटो कंपनियों के लिए मई का महीना बेहद शानदार रहा है. इस महीने इन कंपनियों ने धमाकेदार बिक्री की है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स सहित टू व्हीलर कंपनियों ने भी जमकर वाहन बेचें हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, किसी कंपनी की बिक्री दोगुना, किसी की तीन गुना तो किसी की 14 गुना भी बढ़ी. लंबे समय बाद ऑटो कंपनियों ने किसी एक महीने में इतनी शानदार बिक्री की है.
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1,61,413 यूनिट
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki Sales May 2022) की कुल बिक्री मई, 2022 में 1,61,413 यूनिट रही. कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी. मई, 2021 में कंपनी ने 46,555 वाहन बेचे थे. बयान के मुताबिक, कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,34,222 यूनिट पर पहुंच गई. मई, 2021 में यह 35,293 यूनिट थी. पिछले महीने कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 17,408 यूनिट रही. पिछले साल के समान महीने में यह 4,760 यूनिट रही थी. कंपनी ने कहा कि इस साल मई में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 67,947 यूनिट रही. पिछले साल की समान अवधि में यह 20,343 यूनिट थी.
टाटा मोटर्स की बिक्री तीन गुना बढ़ी
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री (tata motors Sales May 2022) मई, 2022 में करीब तीन गुना होकर 76,210 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी महीने में कंपनी ने 26,661 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने बढ़कर 74,755 यूनिट की हो गई, जो मई,2021 में 24,552 यूनिट की थी. इसके अलावा डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति भी दोगुना होकर 43,341 यूनिट पर पहुंच गई. एक साल पहले के इसी महीने में यह 15,181 यूनिट थी.
TRENDING NOW
अशोक लीलैंड की बिक्री मई में चार गुना बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की कुल कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री (ashok layland Sales May 2022) मई, 2022 में चार गुना उछलकर 13,273 यूनिट पर पहुंच गई. अशोक लीलैंड ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मई माह में कोविड-संकट के दौरान 3,199 यूनिट की बिक्री की थी. बयान के मुताबिक, मई 2021 में 2,738 इकाइयों के मुकाबले कंपनी की घरेलू बिक्री 12,458 यूनिट रही. कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 7,268 इकाई रही, जो मई, 2021 में 1,513 यूनिट थी.
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 14 गुना बढ़ गई
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वाहनों की कुल बिक्री (toyota Sales May 2022) मई में 14 गुना होकर 10,216 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पिछले साल मई में उसने डीलरों को सिर्फ 707 वाहनों की ही सप्लाई की थी. कंपनी ने कहा कि नई ग्लैंजा को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर मॉडल का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है.
किआ इंडिया की बिक्री मई में 69 प्रतिशत बढ़ी
किआ इंडिया की बिक्री (kia india Sales May 2022) मई में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत बढ़कर 18,718 यूनिट रही. मई, 2021 में कोविड महामारी की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने डीलरों को 11,050 वाहन भेजे थे. किआ इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में सोनेट मॉडल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 7,899 यूनिट रही. इसके बाद सेल्टोस, कैरेंस और कार्निवल की बिक्री क्रमश: 5,953, 4,612 और 239 इकाई रही.
महिंद्रा की कुल बिक्री 53,726 यूनिट
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री (mahindra and mahindra Sales May 2022) मई, 2022 में कुल 53,726 यूनिट रही है. कंपनी ने इससे पिछले साल के इसी महीने में कुल 17,447 वाहन बेचे थे. घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 26,904 यूनिट हो गई रही, जबकि एक साल पहले के इसी माह में यह 8,004 यूनिट थी. कंपनी के कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री भी आलोच्य महीने में बढ़कर 24,794 यूनिट पर पहुंच गई. मई, 2021 में यह 7,508 यूनिट रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टीवीएस मोटर की कुल बिक्री 3,02,982 यूनिट रही
टीवीएस मोटर कंपनी की मई, 2022 में कुल बिक्री (tvs motors Sales May 2022) बढ़कर 3,02,982 यूनिट पर पहुंच गई. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने कुल 1,66,889 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि मई, 2021 की समान अवधि के दौरान सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की वजह से उसकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इसलिए बिक्री के आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना नहीं की जा सकती. बयान के मुताबिक, बीते माह कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,87,058 यूनिट रही, जबकि मई, 2021 में यह आंकड़ा 1,54,416 यूनिट था.
एमजी मोटर की खुदरा बिक्री हुई डबल
वाहन विनिर्माता एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मई, 2022 में उसकी खुदरा बिक्री (mg motors Sales May 2022) दोगुना होकर 4,008 यूनिट की रही. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले समान महीने में उसकी बिक्री 1,016 इकाइयों की रही थी. वहीं अप्रैल, 2022 में एमजी ने 2,008 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि मई महीने में उसकी खुदरा बिक्री में दर्ज की गई जोरदार तेजी सेमीकंडक्टर चिप की उपलब्धता में सुधार को दर्शाती है. इसी के साथ कंपनी ने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में हालात और बेहतर होंगे.
बजाज ऑटो ने कुल 2,75,868 यूनिट गाड़ियां बेचीं
बजाज ऑटो ने बुधवार को कहा कि मई में उसकी कुल वाहन बिक्री (bajaj auto Sales May 2022) हल्की बढ़त के साथ 2,75,868 यूनिट रही जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 2,71,862 यूनिट रही थी. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री 85 प्रतिशत बढ़कर 1,12,308 यूनिट रही. मई, 2021 में उसने कुल 60,830 वाहनों की बिक्री की थी. हालांकि मई, 2022 में कंपनी का निर्यात 22 प्रतिशत घटकर 1,63,560 यूनिट रहा जो एक साल पहले 2,11,032 यूनिट था.
05:12 PM IST