Auto Expo 2020 : इलेक्ट्रिक वाहन पर Hyundai की है यह धमाकेदार रणनीति, जानिए यहां
ऑटो कंपनी Hyundai ने दो से तीन साल के दौरान भारतीय बाजार में व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) उतारने की योजना बनाई है.
दो से तीन साल में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है. (Dna)
दो से तीन साल में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है. (Dna)
ऑटो कंपनी Hyundai ने दो से तीन साल के दौरान भारतीय बाजार में व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) उतारने की योजना बनाई है. ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी इस समय व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की एक नई योजना पर काम कर रही है और अगले दो से तीन साल में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है.
कंपनी ने इस समय कोना (Kona) इलेक्ट्रिक वाहन उतारा है जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये है. ऑटो एक्सपो 2020 में गर्ग ने कहा कि चुनौतीपूर्ण दौर होने के बावजूद कंपनी भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम है.
उन्होंने यह बात ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के असर के संदर्भ में कही. गर्ग ने कहा, "हमारा अनुमान है कि 2020 की दूसरी छमाही में बाजार में तेजी आएगी, जबकि पहली तिमाही में बिक्री स्थिर रह सकती है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, जब SUV की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है, तब नए 2020 Tucson को बाजार में उतारने का यह एक मौका है. 2020 टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस-6 इजंन युक्त है. कंपनी ने कहा कि इससे भारत में एसयूवी के सेगमेंट में हुंडेई का दबदबा बढ़ेगा.
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020, #AutoExpoOnZee) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश किया है. कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है.
फ्यूचरिस्टिक स्टेयरिंग के आगे डिस्प्ले है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल पैनल हैं. इस कूप-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.
दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (MPV) में रखा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं.
इसके प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज संस्करण की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.
10:13 AM IST