इस CAR कंपनी ने इंजन में की धोखाधड़ी, लगा 80 करोड़ यूरो का जुर्माना
ऑडी डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो (92.7 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी.
कंपनी भारत में कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है. (फाइल फोटो)
कंपनी भारत में कई मॉडल लॉन्च कर चुकी है. (फाइल फोटो)
फॉक्सवैगन ने मंगलवार को कहा कि उसकी अनुषांगी कंपनी ऑडी डीजल इंजन धोखाधड़ी मामले में लगाए गए 80 करोड़ यूरो (92.7 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का विरोध नहीं करेगी.
डीजल इंजन के उत्सर्जन मानकों से छेड़छाड़ करने के मामले में जर्मनी के नियामकों ने कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘ऑडी ने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है.’ कंपनी ने उत्सर्जन कम करने की शर्तों से बचने के लिए अपनी वी-6 और वी-8 डीजल कारों में छेड़छाड़ की थी. इस जुर्माने से फाक्सवैगन के 2018 के लाभ पर सीधे असर पड़ेगा.
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता इस कंपनी ने बीते साल भारत में ऑडी Q3 स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के उन्नत संस्करण को लॉन्च किया था. इसकी (दिल्ली में एक्स-शोरूम) कीमत 34.2 लाख रुपये से शुरु है. यह मॉडल नई सुविधाओं और नए इंजन के विकल्प के साथ उन्नत किया गया था.
TRENDING NOW
इनपुट एजेंसी से
04:59 PM IST