AUDI ने SUV की कीमत 6 लाख रुपए घटाई, जानिए अब कितने में आएगी Q5 और Q7
जर्मनी की लग्जरी कारों की विनिर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) क्यू5 (Q5) और क्यू7 (Q7) के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमित समय के लिये इनकी कीमतों में 6.02 लाख रुपये तक की कटौती की है.
Q5 के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण के दाम घटाए गए हैं. (Dna)
Q5 के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण के दाम घटाए गए हैं. (Dna)
जर्मनी की लग्जरी कारों की विनिर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) क्यू5 (Q5) और क्यू7 (Q7) के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमित समय के लिये इनकी कीमतों में 6.02 लाख रुपये तक की कटौती की है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि Q5 के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण के दाम में 5.81 लाख रुपये, Q7 के पेट्रोल संस्करण में 4.83 लाख रुपये और क्यू7 के डीजल संस्करण में 6.02 लाख रुपये की कटौती की गई है.
इससे पहले जून में ऑडी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट लक्जरी सिडैन ऑडी A3 ने भारत में अपने 5 वर्ष पूरे किए थे. कंपनी ने इस मॉडल की एक खास कीमत की घोषणा की थी. ऑडी ए3 सिडैन अब भारत में 28,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध कराई गई थी.
TRENDING NOW
कंपनी ने एक बयान में कहा था कि वर्ष 2014 में भारत में लॉन्च होने के बाद से ऑडी A3 सिडान ने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और कॉम्पैक्ट आकार में ड्राइविंग डायनमिक्स में ऑडी की विशेषज्ञता को दर्शाया है.
इससे पहले ये क्वालिटी ऑडी ब्रांड की फुल-साइज लक्जरी कारों में ही प्रदर्शित होते थे. ऑडी ए3 ने तुरंत युवा और स्टाइलिश उपभोक्ताओं को ऑडी परिवार की ओर आकर्षित किया और तब से यह इस सैगमेंट की सबसे कामयाब कारों में से एक बन चुकी है.
06:31 PM IST