Ather 450S की प्री-बुकिंग शुरू; OLA S1 Air को टक्कर देने के लिए तैयार, 90km/h टॉप स्पीड
Ather 450S Pre Booking Starts: कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर को 2500 रुपए के टोकन मनी के साथ प्री-बुक किया जा सकता है. हालांकि ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है.
Ather 450S की बुकिंग शुरू
Ather 450S की बुकिंग शुरू
Ather 450S Pre Booking Starts: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लेकर लोगों के बीच बड़ा क्रेज़ देखने को मिल रहा है. OLA S1 Air के लॉन्च होने के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी और बताया कि बहुत जल्द ये स्कूटर लॉन्च होने वाला है और लॉन्च से पहले कंपनी ने स्कूटर की प्री बुकिंग को शुरू कर दिया है.
₹2500 में कर सकते हैं बुक
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्कूटर को 2500 रुपए के टोकन मनी के साथ प्री-बुक किया जा सकता है. हालांकि ये अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है, यानी कि अगर आप स्कूटर नहीं खरीदेंगे तो ये आपको वापस मिल जाएगी.
Hold on for just a little bit longer. The Ather 450S is nearly here. Preorder now at https://t.co/YijdSzK0T0#Ather450S #Ather #Teaser #ComingSoon #StayTuned #ElectricScooter #EV #NewLaunch pic.twitter.com/oq0fcz3JCK
— Ather Energy (@atherenergy) July 28, 2023
Ather 450S की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपए है, बता दें कि ये एक्स-शोरूम कीमत है. ये कंपनी का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा कंपनी पर दी गई वेबसाइट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 115 किलोमीटर है.
कंपनी ने जारी किया Teaser
TRENDING NOW
कंपनी की ओर से जारी टीज़र के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD स्क्रीन दी गई है. बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में जो Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, उसमें टचस्क्रीन TFT यूनिट दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि Ather 450S में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की ही इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी.
Ather 450X बाजार में मौजूद
बता दें कि कंपनी अभी मौजूदा समय में Ather 450X स्कूटर को बाजार में बेचती है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये स्कूटर 105 किलोमीटर की रेंज देता है. ये स्कूटर 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है. हालांकि कंपनी 146 किलोमीटर रेंज का दावा करता है. इस स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपए है. इसमें फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी शामिल है. वहीं Ather 450X Pro की कीमत 1.48 लाख रुपए है. स्कूटर के साथ मिलने वाले चार्जर की 3 साल की वॉरंटी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST