इस आटो कंपनी को गुजरात से मिला 1290 बसों का ठेका
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम से 1,290 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है.
अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की कंपनी है (फाइल फोटो).
अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की कंपनी है (फाइल फोटो).
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) से 1,290 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अशोक लीलैंड ने बयान में कहा कि विभिन्न राज्य परिवहन उपक्रमों से हाल ही में 2,580 बसों के लिए ठेके मिलने के बाद उसे यह ठेका मिला है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के दसारी ने कहा, "हम जीएसआरटीसी से यह ठेका मिलने को लेकर खुश हैं. हमारी उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी और नवाचार की क्षमता देश में बसों में हमारी नेतृत्वकर्ता की स्थिति को बनाए रखने में मदद करेगी." अशोक लीलैंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक बस कारोबार) संजय सारस्वत ने कहा कि इस ठेके के साथ विभिन्न राज्य परिवहन उपक्रमों से 3,000 से ज्यादा बसों की आपूर्ति के ठेके मिले हैं.
अशोक लीलैंड को देश के तीन राज्यों-तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ (केंद्रशासित) से हाल में बसों का ऑर्डर प्राप्त हुआ है. जिन तीन राज्यों की राज्य परिवहन से बसों के इतने ऑर्डर मिले हैं, उनमें आईआरटी (इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट, चेन्नई), यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश स्टेट रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) और सीटीयू (चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग) शामिल हैं. कंपनी ने इन ऑर्डर मिलने की पुष्टि की है. कंपनी इन सभी बसों की डिलीवरी मार्च 2019 तक कर देगी. ये ऑर्डर्स एक सिंगल ओईएम के लिये एसटीयू के सबसे बड़े ऑर्डर्स में शामिल हैं.
06:25 PM IST