Apollo Tyres का बिजनेस प्लान! भारत को बना सकता है निर्यात केंद्र, चेन्नई के बाद इस राज्य में खोला नया प्लांट
Apollo Tyres Business Outlook: अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने कहा कि वो दुनिया के बाकी देशों से बेहतर भारत प्रदर्शन कर रहे हैं और कंपनी भारत को लेकर आशान्वित है.
Apollo Tyres Business Outlook: टायर बनाने वाली कंपनी अपोलो टायर्स ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी ने नतीजों के दौरान मुनाफा 4 गुना बढ़कर 427.4 करोड़ रुपए रहा. हाल ही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने कहा कि वो दुनिया के बाकी देशों से बेहतर भारत प्रदर्शन कर रहे हैं और कंपनी भारत को लेकर आशान्वित है. अपोलो टायर्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा है कि कंपनी अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजार में विस्तार करना चाहती है, इसलिए वह भारत को निर्यात केंद्र के रूप में देख रही है. भारत की टायर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वाणिज्यिक वाहनों के लिए डिजिटल टायर प्रबंधन सेवाओं की पेशकश करने वाले अपने नए उद्यम ‘एवॉल्व’ की शुरुआत के साथ मोबिलिटी सेवा कारोबार में उतरी है.
भारत को कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव
कंपनी का लक्ष्य 2025-26 तक अपने वैश्विक राजस्व में निर्यात की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने का है. कंवर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारत को लेकर मैं आशान्वित हूं. भारत उन वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से है, जिसकी स्थिति शेष दुनिया से बेहतर है. बुनियादी ढांचे पर सरकार के खर्च की वजह से वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की स्थिति बेहतर हुई है.
ये भी पढ़ें: Mercedes-Benz इंडिया की दमदार सेल्स, मार्च तिमाही में बेचे 4697 यूनिट्स, आगे भी लॉन्च होंगे नए प्रोडक्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस क्षेत्र की वृद्धि सकारात्मक हो गई है. यात्री वाहन क्षेत्र की स्थिति में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि यूरोप में वित्त वर्ष के पहले छह माह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहेंगे. अपोलो टायर्स के भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक निर्यात केंद्र बनता जा रहा है. कंपनी की अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया में विस्तार की योजना है.
आंध्र प्रदेश में एक नया कारखाना स्थापित
कंवर ने कहा कि भारत हमारे लिए निर्यात केंद्र बन रहा है. हम भारत में बहुत कुछ कर रहे हैं. लगभग 15 लाख यात्री कार टायर भारत से यूरोप आ रहे हैं जो बढ़ते रहेंगे. हमने आंध्र प्रदेश में एक नया कारखाना लगाया है. उन्होंने बताया कि अभी कंपनी मुख्य रूप से अपने चेन्नई कारखाने से निर्यात कर रही है. कंपनी भारत और यूरोप के साथ दुनियाभर के 170 देशों में अपने उत्पाद बेचती है.
ये भी पढ़ें: पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम! कमर्शियल बाइक-टैक्सी होंगे फुली इलेक्ट्रिक, LG के पास भेजा ड्राफ्ट
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
अपोलो टायर्स का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही का मुनाफा 4 गुना (YoY) बढ़कर 427.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 12% YoY बढ़कर 6,247 करोड़ हो गई. कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड और 0.50 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:33 AM IST