Mercedes-Benz इंडिया की दमदार सेल्स, मार्च तिमाही में बेचे 4697 यूनिट्स, आगे भी लॉन्च होंगे नए प्रोडक्ट्स
Mercedes-Benz India Sales in March 2023: कंपनी की सेल्स में 17 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी की 1 करोड़ से ऊपर वाली टॉप एंड कार को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बीते साल इसी तिमाही में 4022 यूनिट्स को बेचा था.
Mercedes-Benz इंडिया ने मार्च तिमाही में दर्ज की रिकॉर्ड सेल्स
Mercedes-Benz इंडिया ने मार्च तिमाही में दर्ज की रिकॉर्ड सेल्स
Mercedes-Benz India Sales in March 2023: जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज बेंज ने कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च तक रिकॉर्ड सेल्स को दर्ज किया है. कंपनी ने CY23 की पहली तिमाही में 4697 यूनिट्स को बेचा है. बता दें कि कंपनी की सेल्स में 17 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी की 1 करोड़ से ऊपर वाली टॉप एंड कार को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बीते साल इसी तिमाही में 4022 यूनिट्स को बेचा था. हाल ही में कंपनी ने अपनी हाइब्रिड AMG GT 63 S E Performance मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा था. इसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.3 करोड़ रुपए है. ये कंपनी की टॉप एंड व्हीकल्स (TEVs) में सेल्स को बूस्ट करने के लिए स्ट्रैटेजी मानी जा रही है.
कंपनी की सेल्स में 37% की बढ़ोतरी
31 मार्च 2022 को खत्म हुए फिस्कल में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा कार यूनिट्स 16497 को बेचा था, जबकि 2021-22 में कंपनी ने 12071 यूनिट्स को बेचा था. इस तरह कंपनी की सेल्स में 37 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें: MG Motor India का बड़ा प्लान! Comet EV के बाद और इलेक्ट्रिक व्हीकल करेगी लॉन्च, लगाएगी एक और प्लांट
TRENDING NOW
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ संतोष अय्यर ने पीटीआई को बताया कि कुल मिलाकर, हमारी ग्रोथ स्टोरी अच्छा काम कर रही है. 2023 में हमारे लिए डबल डिजिट ग्रोथ जारी रह सकती है. जब हम कंपोजिशन को देखते हैं, टॉप एंड व्हीकल्स (TEVs) ने वास्तव में 100 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है.
कंपनी के TEVs में ये कार शामिल
कंपनी के टॉप एंड व्हीकल्स में S-Class Maybach, GLS Maybach, top-end AMGs, S-Class और GLS SUV शामिल हैं, जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. कंपनी ने साल 2022 में 15822 यूनिट्स को बेचा था. इस दौरान कंपनी ने 3500 यूनिट्स टीईवी यानी कि टॉप एंड व्हीकल्स की बेची थी, जो कि 69 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें: Upcoming SUVs: Honda Elevate, Hyunida Exter से Maruti Jimny तक; ये 5 कारें मार्केट में जल्द देंगी दस्तक
नए प्रोडक्ट्स कर सकती है लॉन्च!
संतोष अय्यर ने कहा कि प्रोडक्ट लॉन्च की बात करें तो कंपनी ने अपने पहली तिमाही में लॉन्च करने वाले प्रोडक्ट्स को शेड्यूल करके उन्हें दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए रख दिया है. अभी हम एक कार को लॉन्च करेंगे. इस तिमाही हमारा मकसद अगर मुमकिन हो तो एक या दो कार को लॉन्च करना है. इसके आगे भी हमारा लॉन्च जारी रहेगा और इस साल हम 10 कार को लॉन्च करेंगे.
इन कार पर वेटिंग पीरियड कम
वहीं वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कंपनी ने पार्ट्स और कंपोनेंट्स की उपलब्धता को बढ़ा दिया है. इससे ज्यादा कार बनेंगी और सप्लाई चेन भी सुधरेगी. कंपनी ने हाल ही में बताया था कि कंपनी ने अपने मॉडल्स के लिए वेटिंग पीरियड को कम कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम! कमर्शियल बाइक-टैक्सी होंगे फुली इलेक्ट्रिक, LG के पास भेजा ड्राफ्ट
मौजूदा समय में A-Class, C-Class और E-Class मॉडल पर जीरो से तीन महीने का वेटिंग पीरियड है जबकि GLE, GLS और S-Class पर 2-6 महीने का वेटिंग पीरियड है. इसके अलावा कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए मौजूदा समय में वेटिंग पीरियड 2-6 महीने जबकि G-Wagon और GLS Maybach के लिए 8-16 महीने का वेटिंग पीरियड है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 AM IST