Post Office की इस शानदार स्कीम में करें 5 लाख निवेश, केवल ब्याज से मिलेंगे ₹2.25 लाख और पैसे भी वापस
Post Office Time Deposit एक ऐसी स्कीम है जिसमें अगर पांच सालों के लिए 5 लाख रुपए जमा करते हैं तो केवल ब्याज के रूप में 2.25 लाख रुपए मिलेंगे और समय पूरा होने पर पूरे 5 लाख वापस भी हो जाएंगे.
Post Office Time Deposits: पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई सारी स्मॉल सेविंग स्कीम्स का संचालन किया जाता है. आपको एक ऐसी स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 5 लाख रुपए निवेश करने पर केवल ब्याज के रूप में 2.25 लाख रुपए मिलेंगा. स्कीम की अवधि पूरा होने पर प्रिंसिपल अमाउंट यानी पूरे 5 लाख वापस भी हो जाएंगे, साथ ही निवेशक को टैक्स में भी बेनिफिट मिलेगा.
4 अलग-अलग अवधि के लिए करें निवेश
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम Post Office Time Deposit Account है. इसमे कोई निवेशक 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकता है. लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, 1 जनवरी 2024 के आधार पर इंटरेस्ट रेट 6.9%, 7.0%, 7.1% और 7.5 % है. यह इंटरेस्ट रेट 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा. हर तीन महीने में ब्याज का रिवीजन होता है. ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर और भुगतान सालाना होता है.
5 लाख पर 2.25 लाख रुपए का ब्याज
Post Office Time Deposit Calculator के मुताबिक अगर कोई निवेशक 5 साल के लिए इस स्कीम में पैसा लगाता है तो 7.5 फीसदी के आधार पर पांच सालों में टोटल इंटरेस्ट अमाउंट 2.25 लाख रुपए के करीब बनता है. इसे आप पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम भी कह सकते हैं. पांच साल पूरा होने के बाद आपको 5 लाख का प्रिंसिपल अमाउंट भी वापस कर दिया जाएगा.
Post Office Time Deposit Features
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर इस स्कीम को लेकर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कम से कम 1000 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है. आप कितने भी टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. सालाना ब्याज का भुगतान होगा और ड्यू डेट के बाद आपके इंटरेस्ट अमाउंट पर कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा. 5 साल की स्कीम पर टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा जो सेक्शन 80सी के अंतर्गत मिलता है. अकाउंट ओपनिंग के कम से कम छह महीने के बाद ही प्रीमैच्योर क्लोजर किया जा सकता है.
01:15 PM IST