दिग्गज ऑटो कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, 31% बढ़ा नेट प्रॉफिट, निवेशकों को देगी मोटा डिविडेंड
M&M Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 2,038 करोड़ पर आया है. कंपनी को कामकाजी मुनाफा 3240 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि अनुमान 2943 करोड़ रुपये का था.
M&M Q4 Results: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने गुरुवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. M&M ने दमदार नतीजे दिए हैं. लगभग हर पैमाने पर कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 2,040 करोड़ पर आया है. अनुमान 1850 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 25,109 करोड़ रही है, यहां 23,995 करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था.
कितना हुआ कंपनी को मुनाफा?
कंपनी को कामकाजी मुनाफा 2797 करोड़ से बढ़कर 3240 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि अनुमान 2943 करोड़ रुपये का था. कंपनी की आय 22,571 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये (YoY) हो गई है. कंपनी ने इसके साथ 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
कंपनी का मार्जिन 12.4% से बढ़कर 12.9% (YoY) पर आया है. ऑटोमेटिव रेवेन्यू 20% बढ़ा है और YoY 19,910 करोड़ रुपये हुआ है. लेकिन कंपनी का फार्म इक्विपमेंट रेवेन्यू 13% घटा है और YoY 5,230 करोड़ रुपये पर आया है.
02:46 PM IST