1 साल में 190% रिटर्न देने वाले दिग्गज Defence PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q4 में 52% बढ़ा मुनाफा
Defence PSU Stock: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Hindustan Aeronautics ने चौथी तिमाही में तोड़फोड़ रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का मुनाफा 52 फीसदी उछाल के साथ 4308 करोड़ रुपए का रहा है.
Defence PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने चौथी तिमाही में दमदार रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल के साथ 4308 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. रिजल्ट के बाद शेयर दौड़ पड़ा और करीब 9 फीसदी उछाल के साथ 4555 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price) के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 190 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Hindustan Aeronautics Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर Hindustan Aeronautics की ऑपरेशनल इनकम यानी रेवेन्यू 14768.75 करोड़ रुपए रह जो एक साल पहले समान तिमाही में 12494.67 करोड़ रुपए था. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 2843.66 करोड़ रुपए से बढ़कर 5795 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट यानी PAT 2831.19 करोड़ रुपए से बढ़कर 4308.68 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 42.33 रुपए से बढ़कर 64.43 रुपए रहा. मार्जिन 26% से बढ़कर 40% पर पहुंच गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3245 करोड़ रुपए से बढ़कर 5901 करोड़ रुपए रहा.
Hindustan Aeronautics Share Price History
दमदार प्रदर्शन के बाद शेयर रॉकेट हो गया है. इंट्राडे में कारोबार के दौरान यह शेयर 10 फीसद उछाल के साथ 4600 के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. यह एक मल्टीबैगर Defence PSU Stock है जिसने पिछले एक हफ्ते में 19 फीसदी, दो हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 23 फीसदी, तीन महीने में 48 फीसदी, इस साल अब तक 62 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी, एक साल में 190 फीसद, दो साल में 470 फीसदी और तीन साल में 830 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
07:43 PM IST