जानिए Xi Jinping की लाइफ से जुड़ी अहम बातें, ऐसे तय किया राष्ट्रपति पद का सफर
Xi Jinping facts: शी जिनपिंग चीन के बार तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं. शी जिनपिंग माऊ के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले वह दूसरे राष्ट्रपति है. शी के पिता को कभी माओ ने जेल में डाल दिया था. 13 साल में उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था.
Xi Jingping Facts: शी जिंगपिंग चीन के तीसरे बार राष्ट्रपति बन गए हैं. माऊ त्से तुंग के बाद लगातार तीन बार कार्यकाल संभालने वाले वह दूसरे राष्ट्रपति हैं. शी जिंगपिंग को राजनीति विरात में मिली थी. उनके पिता शी चेंगशुन कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे. यही नहीं वह माओ त्से तुंग की सरकार में मंत्री भी रहे थे. हालांकि, साल 1962 में माऊ के पिता को पार्टी विरोधी गतिविधियों का कारण जेल में डाल दिया गया था.
छोड़ना पड़ा था स्कूल
शी जिनपिंग का जन्म साल 1953 में हुआ था. उनके पिता माऊ त्से तुंग की पार्टी में प्रोपेगैंडा और शिक्षा मंत्री थे. साल 1962 में शी के परिवार को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सांस्कृति क्रांति से पहले शी के पिता को उनके लिबरल विचारों और पार्टी विरोधी गतिविधयों के कारण जेल में डाल दिया गया था. इस कारण केवल 13 साल की स्कूल में उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा था. साल 1969 में 15 साल की उम्र में शी जिनपिंग को दोबारा पढ़ाई करने के लिए गांव में भेज दिया था. इस दौरान उन्हें काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
बने कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य
शी एक शिक्षित युवा के तौर पर शांक्सी के लियांगजियाहे पहुंचे थे. चीन की समाचार एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक साल 1974 में शी एक बार फिर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने थे. हालांकि पिता के कारण उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 38 साल के लंबे इंतजार और पार्टी में कई पोजिशन के बाद उन्हें सर्वोच्च पद पर बैठाया गया.' साल 1975 से लेकर 1979 तक शी ने बीजिंग के प्रतिष्ठित शिंघुआ विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने चीन की लोक गायिका पेंग लियुआन से शादी की थी. उनकी एक बेटी शी मिंगजी हैं. शी मिंगजी ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से फिलॉसोफी में बी.ए की डिग्री ली है. शी के राष्ट्रपति बनने के बाद वह वापस लौट आई हैं.
06:07 PM IST