Russia Ukraine War: दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूस ने किया बर्बाद, यूक्रेनी विदेश मंत्री का छलका दर्द
Russia Ukraine War latest news: यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.
दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया को रूस ने किया नष्ट. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया को रूस ने किया नष्ट. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Russia Ukraine War latest news: दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज एंटोनोव 225 (Ukraine Antonov 225) रूसी हमले में बर्बाद हो गया है. रूस-युक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण यह हवाई जहाज तबाह हुआ है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है.
विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जहाज को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े विमान को रूसी सैनिकों ने कीव के पास एक हवाई क्षेत्र में नष्ट कर दिया. विमान का नाम एएन-225 'मरिया' (AN-225 'Mriya') था जिसका यूक्रेनी में अर्थ 'सपना' है. यूक्रेनी एयरोनॉटिक्स कंपनी एंटोनोव द्वारा इसे बनाया गया था जिसने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया को रूस ने किया नष्ट
हालांकि, दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने भरोसा जताया है कि वह इस हवाई जहाज को फिर से बनवाने का काम करेंगे. उन्होंने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े विमान मरिया (द ड्रीम) को रूसी सेना ने नष्ट कर दिया. हम विमान का पुनर्निर्माण करेंगे. हम एक मजबूत, स्वतंत्र और लोकतांत्रिक यूक्रेन के अपने सपने को पूरा करेंगे. विदेश मंत्री का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
This was the world’s largest aircraft, AN-225 ‘Mriya’ (‘Dream’ in Ukrainian). Russia may have destroyed our ‘Mriya’. But they will never be able to destroy our dream of a strong, free and democratic European state. We shall prevail! pic.twitter.com/TdnBFlj3N8
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 27, 2022
एएन-225 इस वजह से था खास
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूसी सैनिकों द्वारा होस्टोमेल में एक यूक्रेनी हवाई अड्डे में प्रवेश करने के बाद विमान को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जहां विमान खड़ा था. हालांकि उन्होंने नुकसान की सीमा की पुष्टि नहीं की है, यूक्रेन ने कहा है कि वह पौराणिक विमान का पुनर्निर्माण करेगा. एंटोनोव एएन-225 को 1980 के दशक के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ के बीच अंतरिक्ष के लिए एक तनावपूर्ण दौड़ के दौरान यूक्रेनी यूएसएसआर में डिजाइन किया गया था.
12:39 PM IST