दुनिया की सबसे फौलादी है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार, एक से एक हाईटैक तकनीक से है लैस
ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं. यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी. ट्रंप के भारत आने से पहले CIA के 200 से अधिक एजेंट भारत आ चुके हैं. साथ ही उनकी कार द बीस्ट को भी लाया गया है. इस कार को आर्मर्ड लिमोजीन भी कहते हैं, जिसे 2018 में राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीदें कम हैं. ट्रंप ने कहा कि वह समझौते को बाद के लिये बचाकर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं. लेकिन मैं इस बड़े समझौते को बाद के लिये बचा रहा हूं.’’
ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाने वाले हैं. यह ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी. ट्रंप के भारत आने से पहले CIA के 200 से अधिक एजेंट भारत आ चुके हैं. साथ ही उनकी कार द बीस्ट को भी लाया गया है. इस कार को आर्मर्ड लिमोजीन भी कहते हैं, जिसे 2018 में राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया.
कार के दरवाजे 8 इंच मोटे आर्मर-प्लेट से बनाए गए हैं, जो किसी भी हमले को झेल सकते हैं. इसका वजन बोइंग विमान के केबिन के दरवाजे के वेट के बराबर है. जब दरवाजा बंद होता है तो लगभग सील हो जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार की बॉडी को 5 इंच मोटे सैन्य साजो सामान में इस्तेमाल होने वाले स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और चीनी मिट्टी को मिलाकर बनाया गया है. ड्राइवर का अलग केबिन है. वह राष्ट्रपति को नहीं देख सकता. कार केबिन में कम्युनिकेशन और GPS ट्रैंकिंग सेंटर लगा है.
बुलेट प्रूफ बॉडी के अलावा कार के फ्रंट में आंसू गैस, ग्रेनेड लॉन्चर और नाइट विजन कैमरे लगे हैं. गाड़ी में एक पैनिक बटन है जिसके दबाते ही कार में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाती है.
यह कार पंप एक्शन शॉटगन, तोप और ब्लेड बैग जैसी अत्याधुनिक सुरक्षा व्यस्था से लैस है. इसे ट्रेन्ड कमांडो ड्राइवर चलाते हैं जो किसी भी आपात परिस्थिति का सामना करने में सक्ष्म होते हैं.
ट्रंप आमतौर पर गाड़ी की जिस पिछली सीट पर बैठते हैं. वहां एक सैटेलाइट फोन फिट है, जिससे वे अमेरिका के उप-राष्ट्रपति और पेंटागन मुख्यालय से जुड़े रहते हैं. इसमें आर्मर्ड प्लेटेड फ्यूल टैंक है, जिससे कोई टैंक को निशाना बनाएगा तो भी कोई नुकसान नहीं होगा.
कार की विंडो पॉली कार्बोनेट की 5 परतों से बनी है, जो फायरिंग के दौरान गोली को अंदर आने से रोक सकती है. कार का ड्राइवर इसे सिर्फ 3 इंच तक खोल सकता है.
भारत यात्रा से पहले ट्रंप ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं. हम यह समझौता करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा या नहीं, लेकिन हम भारत के साथ बड़ा समझौता करने जा रहे हैं.’’
भारत के साथ चल रही व्यापार वार्ता में ट्रंप सरकार का प्रतिनिधित्व अमेरिका के व्यापार मंत्री रॉबर्ट लाइटहाइजर कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो लाइटहाइजर के ट्रंप के साथ भारत यात्रा पर जाने की उम्मीदें कम हैं. हालांकि अधिकारियों ने उनके जाने की संभावनाओं को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बताया कि हवाईअड्डे और कार्यक्रम के आयोजन स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. और यह स्टेडियम, मैं जानता हूं कि अभी निर्माणाधीन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. यह काफी उत्साहजनक होने वाला है, मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी पसंद करेंगे.’’
08:09 AM IST