अमेरिका ने छीना चीन का चैन, टकराव बढ़ने से ड्रैगन को सता रहा है आर्थिक मंदी का डर
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार गहराने के साथ ही चीन के शेयर बाजारों के लिए मई का महीना बहुत खराब बीता. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते ट्रेडर्स की जोखिम उठाने की क्षमता में कमी आई है.
जी20 की बैठक के दौरान शी जिनपिंग और ट्रंप की बातचीत होनी है (जी न्यूज फाइल फोटो).
जी20 की बैठक के दौरान शी जिनपिंग और ट्रंप की बातचीत होनी है (जी न्यूज फाइल फोटो).
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार गहराने के साथ ही चीन के शेयर बाजारों के लिए मई का महीना बहुत खराब बीता. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के चलते ट्रेडर्स की जोखिम उठाने की क्षमता में कमी आई है. इस कारण चीन को अब आर्थिक मंदी का डर सता रहा है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को चीन में ब्लूचिप शेयरों का सीएसआई300 सूचकांक 0.3 प्रतिशत गिरकर 3,629.79 पर बंद हुआ. शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 2898 अंक पर बंद हुआ. सीएसआई300 में मई के दौरान 7.2 प्रतिशत और एसएसईसी में 5.8 प्रतिशत की गिरावट आई है.
हालांकि, इससे पहले अमेरिका और चीन के बीच चल रही बातचीत से ऐसा लग रहा था कि दोनों देशों के बीच सहमति बन जाएगी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर वादों से पीछे हटने का आरोप लगाया और चीन के 200 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने का एलान कर दिया. जवाबी कार्रवाई में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का एलान किया.
चीन के केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख दाई जियानलोंग ने कहा है कि इसी महीने जापान में जी20 की बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपित शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत होनी है, हालांकि इस मसले पर समाधान की उम्मीद कम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन की सरकार ने शुक्रवार को एक सर्वे जारी किया, जिसके मुताबिक मई में चीन में ओद्यौगिक गतिविधियों में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है. इससे बीजिंग पर आर्थिक पैकेज पेश करने का दबाव बढ़ गया है. अगर आर्थिक पैकेज नहीं आता है तो ट्रेड वॉर के चलते चीन की अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा असर पड़ सकता है.
10:29 AM IST