Ukraine-Russia: इस साल के अंत तक रूसी तेल के इंपोर्ट में होगी इतनी कटौती, EU नेताओं ने लिया फैसला
Ukraine-Russia war: प्रतिबंध में समुद्र के रास्ते लाया जाने वाला रूसी तेल भी शामिल है. जिससे पाइपलाइन द्वारा आयात के लिए अस्थायी छूट भी मिलती है.
EU नेता यूक्रेन को नौ अरब यूरो की सहायता देने पर भी सहमत हुए. (फोटो: रॉयटर्स)
EU नेता यूक्रेन को नौ अरब यूरो की सहायता देने पर भी सहमत हुए. (फोटो: रॉयटर्स)
Ukraine-Russia war: यूरोपियन यूनियन (ईयू) के नेता रूस पर नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहे हैं. ब्रसेल्स में उन्होंने इस साल के अंत तक ईयू में रूसी तेल के अधिकांश इंपोर्ट को प्रतिबंधित करने को लेकर सहमति जताई. सोमवार को यूक्रेन को नई वित्तीय मदद देने के लिए लंबे समय से पेंडिंग पैकेज पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन में यह फैसला किया गया. प्रतिबंध में समुद्र के रास्ते लाया जाने वाला रूसी तेल भी शामिल है. जिससे पाइपलाइन द्वारा आयात के लिए अस्थायी छूट भी मिलती है. इस फैसले पर आम सहमति के लिए हंगरी की मंजूरी महत्वपूर्ण थी.
यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समझौते में रूस से आयात किया जाने वाला दो-तिहाई से अधिक तेल शामिल है.
यूक्रेन को मदद की भी तैयारी
यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि दंडात्मक कदम ‘‘साल के अंत तक रूस से ईयू के लिए तेल आयात में प्रभावी रूप से लगभग 90 प्रतिशत की कटौती करेगा.’’ मिशेल ने बताया कि नेता युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए यूक्रेन को नौ अरब यूरो की सहायता देने पर भी सहमत हुए हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह राशि किस तरह दी जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
युद्ध अपराध जांच समूह के प्रतिनिधियों की बैठक
रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले के दौरान हुए कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए काम कर रहे देशों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को द हेग में बैठक हो रही है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन में अत्याचार के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने की मांग की जा रही है. मंगलवार की समन्वय बैठक यूरोपीय संघ न्यायिक सहयोग एजेंसी यूरोजस्ट, संयुक्त जांच दल के सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक करीम खान के बीच हो रही है.
रूसी बलों पर कीव के उपनगर बुचा में आम नागरिकों की हत्या करने, मारियुपोल में आम लोगों के शरण स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे थियेटर सहित असैन्य ठिकानों पर हमले करने का आरोप है. संयुक्त जांच दल का गठन मार्च में यूक्रेन, लिथुआनिया और पोलैंड ने किया था.
06:12 PM IST