बंद हुई लंदन की ट्रैवल एजेंसी थॉमस कुक, 22,000 नौकरियां पर संकट
ब्रिटेन की दिग्गज यात्रा कंपनी थॉमस कुक का कारोबार बंद हो गया है. 178 साल पुरानी हॉलीडे कंपनी को बचाने के मकसद से की जा रही अंतिम बातचीत विफल हो गई.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हॉलीडे ब्रांडो में से एक इस कारोबार की स्थापना 1841 में लीसेस्टरशायर में थॉमस कुक द्वारा की गई थी.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हॉलीडे ब्रांडो में से एक इस कारोबार की स्थापना 1841 में लीसेस्टरशायर में थॉमस कुक द्वारा की गई थी.
ब्रिटेन की दिग्गज यात्रा कंपनी थॉमस कुक का कारोबार बंद हो गया है. 178 साल पुरानी हॉलीडे कंपनी को बचाने के मकसद से की जा रही अंतिम बातचीत विफल हो गई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि टूर ऑपरेटर ने तत्काल प्रभाव से कारोबार बंद कर दिया है. थॉमस कुक की उड़ान व हॉलीडे सहित सभी बुकिंग अब रद्द कर दी गई हैं.
बयान में कहा गया है, "हम जानते हैं कि एक कंपनी जिसका लंबा इतिहास रहा है, उसका कारोबार बंद करना उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के लिए काफी परेशान करने वाला है और हम मानते हैं कि इस खबर से हर कोई प्रभावित होगा."
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध हॉलीडे ब्रांडो में से एक इस कारोबार की स्थापना 1841 में लीसेस्टरशायर में थॉमस कुक द्वारा की गई थी. थॉमस कुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फंकहॉजर ने रविवार रात कहा कि कंपनी का पतन बेहद अफसोस का विषय है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के दिवालियापन पर बात करते हुए फंकहॉजर ने कंपनी के लाखों उपभोक्ताओं व हजारों कर्मचारियों से माफी मांगी. टूर ऑपरेटर की विफलता से दुनिया भर की 22,000 नौकरियां खतरे में हैं, जिसमें 9,000 नौकरियां ब्रिटेन में हैं. उन्होंने पर्यटकों से बड़ी संख्या में लोगों को घर लाने के लिए कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाने का आग्रह किया.
09:42 PM IST