कंगाली के भंवर फंसे पाकिस्तान का नया प्लान, ऐसे बचाएगा सालाना 2 अरब डॉलर
पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने से पाकिस्तान को हर साल करीब 2 अरब डॉलर की बचत होगी.
Pakistan में 30 फीसदी 4-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स को बिजली से चलने वाले व्हीकल्स में बदला जाएगा.
Pakistan में 30 फीसदी 4-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स को बिजली से चलने वाले व्हीकल्स में बदला जाएगा.
भारत से सीख लेकर पाकिस्तान (Pakistan) ने भी पेट्रोलियम ईंधन की खपत और प्रदूषण को कम करने के लिए अपने यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार की है. इस पॉलिसी के तहत Pakistan में 30 फीसदी 4-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स को बिजली से चलने वाले व्हीकल्स में बदला जाएगा. आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कदम से हर साल बड़ी बचत होगी. पैसे की बचत के साथ ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी लाने और प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्री मलिक अमीन असलम (Malik Ameen Aslam) ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पॉलिसी (electric vehicles policy) लागू करने का ब्लू प्रिंट जारी किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में कुल 30 फीसदी 3 और 4 व्हीलर्स को बिजली चालित बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिये स्थानीय कार विनिर्माताओं ने 90 फीसदी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है. ईवी नीति से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें Zee Business LIVE TV
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों से तेल के आयात बिल में बड़ी कमी आएगी जो सालाना 2 अरब डॉलर के करीब है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत पाकिस्तान में अगले 4 सालों में 1 लाख कार और 5 लाख टू-थ्री व्हीलर्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदलने की योजना है. साथ ही 3000 सीएनजी स्टेशनों को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में तब्दील किया जाएगा.
08:55 PM IST