थेरेसा मे ने ब्रिटेनवासियों से Brexit समझौते के लिए मांगा समर्थन
ईयू27 ने यूरोपीय संघ-ब्रिटेन के भविष्य के संबंधों पर अलग होने के समझौते और राजनीतिक घोषणा का समर्थन किया है,
ब्रिटिश संसद में दिसंबर की शुरुआत में इस पर मतदान होने की उम्मीद है, लेकिन कई कंजर्वेटिव सांसद इसके खिलाफ मतदान करने के लिए तैयार हैं.
ब्रिटिश संसद में दिसंबर की शुरुआत में इस पर मतदान होने की उम्मीद है, लेकिन कई कंजर्वेटिव सांसद इसके खिलाफ मतदान करने के लिए तैयार हैं.
ब्रिटेन अब औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के लिए तैयार है, जिसे देखते हुए ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने देश की जनता को एक पत्र लिखकर उनसे ब्रेक्सिट समझौते को समर्थन देने का आग्रह किया है. राष्ट्र को लिखा थेरेसा मे का पत्र को ईयू सम्मलेन की संध्या पर प्रकाशित हुआ, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि यह समझौता 'हमारे राष्ट्रीय हित' में है और ब्रिटेन के सभी हिस्सों के लिए काम करेगा.
उन्होंने कहा, "29 मार्च 2019 को ईयू से अलग होना हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक नए अध्याय के तौर पर दर्ज होगा."
बीबीसी ने थेरेसा मे के हवाले से कहा, "यह उस बिंदु को दर्शाता है जब हम अपने हित के लिए 'अलग होने' और 'बने रहने' के लेबल को परे रख देते हैं और एकजुट होकर फिर से साथ आते हैं. ऐसा करने के लिए हमें ब्रेक्सिट मामले में प्रगति करनी होगा और समझौते का समर्थन करना होगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि हाउस ऑफ कॉमन्स में इस समझौते को संसद सदस्यों द्वारा पारित कराने और जनमत संग्रह के परिणाम का सम्मान कराने के लिए वह पूरे मन से प्रचार करेंगी.
उन्होंने कहा कि ब्रेक्सिट समझौता सेटल हो जाने के बाद सरकार अर्थव्यवस्था, एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) और घरों का निर्माण कराने जैसे मुद्दों पर ध्यान दे सकेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका समझौता ब्रिटेन को एक बेहतर भविष्य देने का वादा करता है और 2019 में ईयू से अलग होना हमारे पूरे देश के लिए नवीनीकरण और मेल-मिलाप का एक क्षण होगा.
यूरोपीय संघ ने ब्रेक्सिट को मंजूरी दी
यूरोपीय संघ (ईयू) ने रविवार को ईयू से अलग होने के ब्रिटेन के करार को मंजूरी दे दी. इसके मुख्य अधिकारी डोनाल्ड टस्क ने बेल्जियम में इसकी घोषणा करते हुए ब्रिटेन की संसद पर संघ से अलग होने के समझौते को मंजूरी देने का फैसला छोड़ दिया है. ब्रिटिश संसद में दिसंबर की शुरुआत में इस पर मतदान होने की उम्मीद है, लेकिन लेबर, लिबरल डेमोक्रेट, एसएनपी, डीयूपी और कई कंजर्वेटिव सांसद इसके खिलाफ मतदान करने के लिए तैयार हैं जिसके चलते इसे मंजूरी मिलने की कोई गारंटी नहीं है.
टस्क ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा, "ईयू27 ने यूरोपीय संघ-ब्रिटेन के भविष्य के संबंधों पर अलग होने के समझौते और राजनीतिक घोषणा का समर्थन किया है." ब्रिटेन को 29 मार्च 2019 को यूरोपीय संघ से अलग होना है.
(From IANS)
06:01 PM IST