Twitter Deal: Elon Musk ने पराग अग्रवाल को दी खुली चुनौती, कहा ये शर्त मानने पर खरीद लूंगा ट्विटर
Twitter Deal: एलन मस्क ने ट्विटर पर खुले आम पराग अग्रवाल को टैग करते हुए चुनौती (Challenge to Parag Agarwal) दी है और फर्जी अकाउंट्स की सही जानकारी मांगी है.
Twitter Deal: लंबे समय तक चर्चा में रही ट्विटर डील पर एक बार फिर एक नया और ताजा अपडेट आया है. दुनिया के अमीर शख्सों में से एक और टेस्ला (Tesla CEO) के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की (Twitter Deal) की इच्छा रखी है लेकिन इसके लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने एक शर्त रखी है. एलन मस्क ने ट्विटर पर खुले आम पराग अग्रवार को टैग करते हुए चुनौती (Challenge to Parag Agarwal) दी है और कहा है कि ट्विटर अपने 100 अकाउंट की सैंपलिंग और यह जांचने का तरीका बता दें कि ये फर्जी है या नहीं, ऐसा करने पर एलन मस्क फिर से ट्विटर को खरीद लेंगे.
इस शर्त पर नहीं होगी ट्विटर डील
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एंड्रिया स्ट्रोप्पा नामक एक डाटा एनालिस्ट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी. एलन मस्क ने ट्वीट किया कि अगर ट्विटर 100 अकाउंट की सैंपलिंग और अकाउंट फर्जी है या नहीं, ये जांचने का तरीका बता दें तो वो ट्विटर डील को दोबारा खरीद सकते हैं.
Good summary of the problem.
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2022
If Twitter simply provides their method of sampling 100 accounts and how they’re confirmed to be real, the deal should proceed on original terms.
However, if it turns out that their SEC filings are materially false, then it should not.
एलन मस्क ने ये भी कहा कि अगर ट्विटर की ओर से अमेरिकी नियामक को दी गई जानकारी गलत निकली तो ट्विटर डील (Twitter Deal) नहीं होगी. बता दें कि एंड्रिया स्ट्रोप्पा ने अपने एक ट्वीट में बताया कि जब मस्क ने ट्वीटर से फर्जी अकाउंट्स के बारे में जानकारी मांगी तो ट्वीटर की ओर से साफ जवाब नहीं दिया गया. उसके बाद पुराना डाटा दिया. फिर फेक डाटा दिया. इसके बाद ऐसा डाटा दिया जिसमें फर्जी अकाउंट्स को पहले से ही सस्पेंड कर दिया है. इसी के रिप्लाई में एलन मस्क ने पराग अग्रवार को चुनौती देने वाला ट्वीट किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पराग अग्रवाल को दी खुली चुनौती
अपने ट्वीट में एलन मस्क ने पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को खुली चुनौती दी और कहा कि वो यह साबित कर दें कि ट्विटर में 5 फीसदी से कम फर्जी या स्पैम डैली यूजर्स हैं. अगर ट्विटर ये करने में सफल होता है तो एलन मस्क ये डील पूरी कर लेंगे.
मस्क ने रद्द की थी 44 अरब डॉलर की डील
बता दें कि एलन मस्क ने फर्जी अकाउंट्स को लेकर ही 44 अरब डॉलर की ट्वीटर डील को रद्द कर दिया था. मस्क का कहना है कि जब तक ट्विटर उन्हें फर्जी अकाउंट्स की पूरी जानकारी नहीं देगा वो इस डील को पूरा नहीं करेंगे.
01:13 PM IST