ट्रेड वार ने सबको किया निराशा, सेंसेक्स एक हफ्ते में 255 अंक नीचे आया
गिरावट में डॉलर के खिलाफ गिरता रुपया और कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि का भी योगदान रहा.
अमेरिका और चीन के बाच तनातनी जारी है, यही आशंका कर रही निवेशकों को निराश. (फाइल फोटो)
अमेरिका और चीन के बाच तनातनी जारी है, यही आशंका कर रही निवेशकों को निराश. (फाइल फोटो)
बीते सप्ताह व्यापार युद्ध की आशंका के बीच नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजारों गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट में डॉलर के खिलाफ गिरता रुपया और कच्चे तेल की कीमतों में हो रही वृद्धि का भी योगदान रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 255.25 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 38,389.82 पर तथा निफ्टी 91.40 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 376.47 अंकों या 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 16,504.86 और स्मॉलकैप सूचकांक 296.25 अंकों या 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 16,896.95 पर बंद हुआ.
सोमवार को कारोबार की नकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 332.55 अंकों या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 38,312.52 पर तथा निफ्टी 98.15 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ. मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट रही और सेंसेक्स 154.60 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,157.92 पर तथा निफ्टी 62.05 अंकों या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ.
बुधवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सेंसेक्स 139.61 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 38,018.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 43.35 अंकों या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 11,476.95 पर बंद हुआ. गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 224.50 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 38,242.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 59.95 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,536.90 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 147.01 अंकों या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 38,389.82 पर तथा निफ्टी 52.20 अंकों या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 11,589.10 पर बंद हुआ. बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - विप्रो (7.43 फीसदी), इंफोसिस (1.83 फीसदी), टीसीएस (0.07 फीसदी), बजाज ऑटो (6.47 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.29 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.85 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.89 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.88 फीसदी), टाटा स्टील (2.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.94 फीसदी) और सन फार्मा.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - यस बैंक (5.81 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.50 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.91 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.80 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.45 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.62 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.21 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (4.01 फीसदी), एचडीएफसी (0.34 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (7.96 फीसदी), ओएनजीसी (4.33 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.92 फीसदी), आईटीसी (2.74 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.63 फीसदी).
आर्थिक मोर्चे पर, अमेरिका और कनाडा में नार्थ अमेरिकन फ्री ट्रेड समझौता पर बातचीत जारी है. अमेरिका और चीन के बाच तनातनी जारी है और दोनों ही देश एक-दूसरे के यहां से आयात किए जानेवाले वस्तुओं पर शुल्क में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अमेरिका का व्यापार घाटा जुलाई में करीब 10 फीसदी बढ़ गया, जोकि पिछले पांच महीनों में सबसे तेज है. चीन में अगस्त में फैक्टरी उत्पादन में कमी दर्ज की गई है, जो 50.6 पर रही, जबकि जुलाई में 50.8 पर थी. इस सूचकांक में 50 से कम मंदी का और 50 से ऊपर तेजी का संकेत है.
इनपुट भाषा से
07:15 PM IST