ये ट्रेन है या जन्नत: लीजिए 7-Star ट्रेन में सफर का मजा
भारतीय रेलवे की ट्रेन में होने वाली भारी भीड़ और सीटों की मारामारी को थोड़ी देर के लिए भूल जाइए.
जापान की इस ट्रेन को एशिया की सबसे लक्जरियश ट्रेन कहा जाता है (फोटो- Japan Rail Pass).
जापान की इस ट्रेन को एशिया की सबसे लक्जरियश ट्रेन कहा जाता है (फोटो- Japan Rail Pass).
भारतीय रेलवे (Indian railways) की ट्रेन में होने वाली भारी भीड़ और सीटों की मारामारी को थोड़ी देर के लिए भूल जाइए. हम यहां बात कर रहे हैं 7-star लक्जरी ट्रेन की. इस ट्रेन का नाम है- सेवेन स्टार्स क्यूशू (Seven Stars Kyushu). जापान की इस ट्रेन को एशिया की सबसे लक्जरियश ट्रेन कहा जाता है. इस ट्रेन से सफर ही अपने आप में टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने जैसा है.
सेवेन स्टार्स क्यूशू में मार्डर्न वुडी इंटीरियर है और इसकी बड़ी बड़ी खिड़कियों से दिखने वाले बाहर के खूबसूरत नजारे इस ट्रेन को और भी भव्य रूप दे देते हैं. इस ट्रेन से सफर के दौरान यूफुइन में रायल इन में नाइट स्टे किया जाता है और ट्रेन क्यूशू के सात जिलों को कवर करती है.
म्यूजिकल इंटरटेनमेंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेन में 12 स्टैंडर्ड सुइट्स और 2 डीलक्स सुइट्स हैं. प्रत्येक सुइट्स में एक स्लीपिंग एरिया, सिटिंग एरिया और एक प्राइवेट बाथरूम है. 2 डीलक्स सुइट्स ट्रेन के सबसे आगे और सबसे पीछे हैं. इससे इन सुइट्स में पूरी ट्रेन के बराबर खिड़की है, जिससे बाहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. ट्रेन में खाने के साथ ही बार सर्विस भी है. शाम के समय ट्रेन में पियानो और लाइव म्यूजिकल इंटरटेनमेंट का इंतजाम भी रहता है.
कितनी है कीमत
इस ट्रेन से सफर के लिए दो पैकेज ऑफर किए जाते हैं - '4 दिन/ 3 रात ट्रिप' और '2 दिन/ 1 रात ट्रिप'. 4 दिन/ 3 रात वाले पैकेज की कीमत पर 5400 अमेरिकी डॉलर और 2 दिन/ 1 रात वाला पैकेज 2550 अमेरिकी डॉलर का है.
12:35 PM IST