Elizabeth Secret Letter: 36 साल से Locker में बंद है महारानी का सीक्रेट लेटर, 2085 में होगा सार्वजनिक
Elizabeth Secret Letter: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा लिखा गया एक सिकरेट लेटर सिडनी में एक तिजोरी के अंदर बंद है. इसे अगले 63 सालों तक नहीं खोला जा सकता है.
Elizabeth Secret Letter: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनको लेकर कई जानकारी सामने आ रही है. ताजा खबर के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा लिखा गया एक सिकरेट लेटर सिडनी में एक तिजोरी के अंदर बंद है. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसे अगले 63 वर्षों तक नहीं खोला जा सकता है. पत्र सिडनी में एक ऐतिहासिक इमारत में एक तिजोरी के अंदर बंद है और नवंबर 1986 में उनके द्वारा लिखा गया था. यह सिडनी के लोगों के लिए लिखा गया है.
2085 में खोला जाएगा सिकरेट लेटर
रिपोर्ट के अनुसार, यह सिकरेट लेटर एक सुरक्षित स्थान पर एक ग्लास केस में रखा हुआ है. लेटर को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 2085 तक नहीं खोला जा सकता है. सिडनी के लॉर्ड मेयर को संबोधित इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि वर्ष 2085 में एक उपयुक्त दिन पर आप इस पत्र को खोलें और सिडनी के लोगों को मेरा मैसेज दें.
महारानी ने 16 बार किया आस्ट्रेलिया का दौरा
राज्य के प्रमुख के रूप में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 16 बार आस्ट्रेलिया का दौरा किया था. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की अपनी प्रसिद्ध पहली यात्रा से यह स्पष्ट था कि महारानी ने आस्ट्रेलिया के लिए अपने दिल में एक विशेष स्थान रखा था.' प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों को खुश करने के लिए वह 16 बार आस्ट्रेलिया आई थीं.
9 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एबे में किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रविवार को महारानी का ताबूत बाल्मोरल कैसल से स्कॉटलैंड में उनके आवास होलीरूडहाउस पैलेस लाया गया है. इस दौरान उनके इस सफर में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जाएगा.
अंतिम संस्कार में पहुंचने वालों के लिए दिशानिर्देश
महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले वैश्विक नेताओं के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार किसी भी वैश्विक नेता या देश के प्रतिनिधि या राष्ट्राध्यक्ष से प्राइवेट विमान में आने से मना किया गया है. उन्हें कमर्शियल फ्लाइट से ही महारानी के अंतिम संस्कार में पहुंचने को कहा गया है. इसके साथ ही उनकी ओर से हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर में होने वाले महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोई भी वैश्विक नेता अपनी कार में भी नहीं आए. उनके लिए बसों की व्यवस्था रहेगा. इन्हीं बसों के जरिये उन्हें अंतिम संस्कार की जगह तक ले जाया जाएगा.
02:48 PM IST