1300 के पार पहुंचा तुर्की-सीरिया में भूकंप से मौत का आंकड़ा, PM मोदी ने निभाया वादा, भेजी मदद
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से अभी तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट के जरिए शोक जाहिर किया है.
तुर्की भूकंप
तुर्की भूकंप
Turkey and Syria Earthquake: भूकंप से तुर्की, सीरिया और लेबनान दहल गए हैं। रिक्टर पैमाने में भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. मृतकों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है. भूकंप से उत्तरी सीरिया और में तुर्की अभी तक 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर बिल्डिंग के गिरने के वीडियोज सामने आए हैं. तुर्की के आपदा प्रबंधन डिपार्टमेंट AFAD के मुताबिक नुर्दागी के पूर्वी इलाके में भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की है.
मलबे में दबे हैं कई लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी सैकड़ों लोग मलबे के नीच दबे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में एक भूकंप पीड़ित ने कहा, 'हम किसी पालने की तरह हिलने लगे. हम घर में नौ लोग थे. मेरे दो बच्चे अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. मैं उनका इंतजार कर रही हूं. तुर्की के गाजियांटेप के एक निवासी अर्दम ने कहा, मैंने पिछले साल से ऐसा कभी महसूस नहीं किया.तुर्की सरकार ने लेवल चार अलार्म घोषित कर दिया है. इसके तहत उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तयैब इरदुगान ने ट्विटर पर कहा, 'सर्च और रेस्क्यू टीम को तुरंत भूकंप वाले स्थानों पर भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियोज में देखा जा सकता है कि भूकंप से तुर्की और सीरिया की कई बिल्डिंग्स धराशायी हो गई है. वहीं, डर से स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए हैं.
#TurkeyEarthquake | Death toll rises to 1300 in a powerful 7.8 magnitude earthquake that struck southeastern Turkey and northern Syria today. Hundreds still trapped, toll to rise, reports AP pic.twitter.com/AI3zB0LWS3
— ANI (@ANI) February 6, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी और एस.जयशंकर ने किया ट्वीट
तुर्की, सीरिया में आए भूकंप पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा, 'तुर्की में भूकंप के कारण मृत्यु और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है.'
Anguished by the loss of lives and damage of property due to the Earthquake in Turkey. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. India stands in solidarity with the people of Turkey and is ready to offer all possible assistance to cope with this tragedy. https://t.co/vYYJWiEjDQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया, 'तुर्की में भूकंप से जान-माल की हानी से काफी दुखी हूं. मैंने विदेश मंत्री Mevlut Cavusoglu से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस मुश्किल घड़ी में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.'
Deeply distressed by the loss of lives and damage in the earthquake in Türkiye.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 6, 2023
Have conveyed to FM @MevlutCavusoglu our condolences and support at this difficult time. https://t.co/5CTIPqFK4X
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीरिया का राजधानी दमिश्क में हेल्थ ऑफिशियल्स ने बताया कि सरकार के इलाकों में अभी 237 लोगों की मौत हो गई है. घायलों की संख्या लगभग 600 हो गई है. गौरतलब है कि ये 1939 के बाद तुर्की में आया सबसे तीव्र भूकंप है।
NDRF की टीम रवाना
भारत सरकार ने राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। पीएमओ के मुताबिक विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की दो टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।
#TurkeyEarthquake | Search & Rescue Teams of NDRF and Medical Teams along with relief material would be dispatched immediately in coordination with the Government of Turkey. pic.twitter.com/9v2ZhkM37c
— ANI (@ANI) February 6, 2023
ये टीमें भूकंप प्रभावित इलाकों में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी। वहीं, प्रशिक्षित डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स की टीम आवश्यक दवाओं के साथ तुर्की जाएगी।
04:29 PM IST