Warren Buffett birthday: 60 सालों से एक ही घर में रह रहे हैं वॉरेन बफेट, निवेशकों को यह गलती नहीं करने की सलाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Aug 30, 2022 12:50 PM IST
Warren Buffett birthday: दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट आज 92 साल के हो गए. निवेश की दुनिया के वे भीष्म पितामह कहे जाते हैं. उनकी सलाह है कि लोन उठाकर निवेश नहीं करना चाहिए. वे बहुत सामान्य जीवन जीन पसंद करते हैं. यही कारण है कि वे पिछले 60 सालों से एक ही घर में रह रहे हैं.
1/5
92 साल के हो चुके हैं वॉरेन
Warren Buffett birthday: वॉरेन बफेट को कौन नहीं जानता है. आज उनका जन्मदिन है और वे 92 साल के हो चुके हैं. निवेश की दुनिया के वे भीष्म पितामह कहे जाते हैं. 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वे इस समय दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में निवेश शुरू किया था. शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए दुनिया में करोड़ों लोग उनकी स्ट्रैटजी को फॉलो करते हैं. निवेश करने के बारे में उनके सुझाव या टिप्स बहुत ही कारगर होते हैं.
2/5
सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं वॉरेन
बर्कशायर हैथवे के प्रमुख बफेट ऐसे बिलिनेयर हैं जो बहुत सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं. वे पिछले 60 सालों से ओमाहा स्थित नेब्रास्का के एक ही घर में रह रहे हैं. उन्होंने इस घर को 31500 डॉलर में खरीदा था. यह घर 6750 स्क्वॉयर फुट में फैला हुआ है जिसमें 5 बेडरूम्स हैं. उनका इस घर को छोड़कर कहीं और जाने का इरादा भी नहीं हैं. 2010 में बर्कशायर हैथवे शेयर होल्डर्स मीटिंग में उन्होंने कहा था कि यह घर उनका तीसरा सबसे शानदार निवेश है.
TRENDING NOW
3/5
महंगाई सबकुछ प्रभावित करती है
अभी दुनिया महंगाई से परेशान है. दुनियाभर के प्रमुख सेंट्रल बैंक्स महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए तमाम कदम उठा रहे हैं. एकबार जब बफेट से महंगाई को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि महंगाई शेयर बाजार के अलावा बॉन्ड के निवेशकों को भी प्रभावित करता है. अगर किसी के पास कैश है, महंगाई उसे भी प्रभावित करती है.
4/5